img-fluid

श्रद्धा का ‘कातिल’ उच्च शिक्षा करेगा हासिल? आफताब ने दायर की कोर्ट में अर्जी

February 13, 2023

नई दिल्ली: पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) ने अब कोर्ट से हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए अपने सभी डॉक्यूमेंट पुलिस से वापस उसे दिलाने की मांग की है. आफताब पूनावाला ने साकेत कोर्ट (Saket Court) के सामने दो याचिकाएं लगाईं हैं. जिनमें आफताब पूनावाला ने आगे की पढ़ाई (उच्च शिक्षा) के लिए अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र (Education Certificate) रिलीज करने की मांग की है.

फिलहाल आफताब पूनावाला के सारे दस्तावेज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पास हैं. इसके साथ ही आफताब ने तिहाड़ जेल में पढ़ाई के लिए स्टेशनरी का सामान उपलब्ध कराए जाने के लिए भी अर्जी दी है. अपने दूसरे एप्लिकेशन में आफताब पूनावाला ने अपने वकील के जरिये चार्जशीट की कॉपी और और वीडियो सबूत को व्यवस्थित ढंग से (अलग-अलग फोल्डर बनाकर) उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.


आफताब पूनावाला के वकील ने कहा है कि चार्जशीट और दूसरे वीडियो फॉर्मेट एडवांस कंप्यूटर में सपोर्ट नहीं कर रहा है. अपने एप्लिकेशन में उसने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने जानबूझकर चार्जशीट में ऐसा फॉर्मेट दिया है, जिसे पढ़ा नहीं जा सकता है.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर मर्डर केस के मामले में 3,000 पेज की चार्जशीट तैयार की है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने 100 गवाहों की एक लिस्ट भी तैयार की है. श्रद्धा मर्डर केस की चार्जशीट को कानूनी राय के लिए भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में श्रद्धा के डीएनए मिलान के अलावा उसकी पहचान कायम करने वाले फॉरेंसिक सबूतों की एक लिस्ट को शामिल किया है. श्रद्धा वालकर (27) की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कथित तौर हत्या कर दी. उसके बाद आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करके उनको दिल्ली के कई अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया.

Share:

WPL Auction: स्मृति मंधाना पर लगी पहली बोली, हरमनप्रीत से 1.60 करोड़ रुपए ज्यादा मिले

Mon Feb 13 , 2023
नई दिल्ली: स्मृति मंधाना दुनिया की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिनके नाम पर वुमंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में बोली लगाई. भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना को विराट कोहली की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ लिया है. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम ऑक्शन लिस्ट में दूसरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved