इंदौर (Indore)। देशभर में चर्चित स्वदेश निर्मित सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का इंतजार हर शहर की तरह इंदौर को भी है। वंदे भारत ट्रेन के रैक मेंटेनेंस के लिए इंदौर रेलवे यार्ड (Indore Railway Yard) में पिटलाइन तो तैयार हो चुकी है, लेकिन निकट भविष्य में रैक मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इंदौर से दो वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है, जिनमें इंदौर-कोटा-जयपुर और इंदौर-भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं। दोनों ही ट्रेन सीटिंग सुविधा वाली होंगी।
इंदौर-जयपुर वंदे भारत का मेंटेनेंस इंदौर यार्ड में होगा, जबकि इंदौर-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर में होगा। अभी रैक के तो ठिकाने हैं नहीं और यह भी किसी को नहीं पता कि आखिर इंदौर से पहली वंदे भारत जबलपुर के लिए चलेगी या जयपुर के लिए? हालत यह है कि शहरों के सांसदों को भी इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है, क्योंकि सबकुछ पीएमओ से तय हो रहा है। पहले माना जा रहा था कि जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इंदौर से एक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। पीएम के इंदौर दौरे के ठीक पहले यार्ड की पिटलाइन का विद्युतीकरण भी ताबड़तोड़ पूरा किया गया, लेकिन इंदौर से वंदे भारत शुरू नहीं हो पाई। अब तक रतलाम, जयपुर या जबलपुर मंडल को भी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने को लेकर नई दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड से कोई दिशानिर्देश नहीं मिले हैं।
गाजे-बाजे के साथ शुरू होगी
जब भी इंदौर की वंदे भारत शुरू होगी, तब उसका व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। पीएम जहां भी वंदे भारत का उद्घाटन करते हैं, उसका लाइव प्रसारण देशभर के विभिन्न रेल मंडलों में होता है। उसमें स्थानीय बच्चों और नागरिकों को शामिल किया जाता है। वंदे भारत का ट्रेन सेट यूं तो 16 कोच का है, लेकिन हाल ही में रेल मंत्रालय ने कम यात्री दबाव वाले रूट पर आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। संभव है कि इंदौर को छोटा ट्रेन सेट मिले। ऐसा इसलिए क्योंकि इंदौर से जबलपुर और जयपुर के लिए प्रतिदिन एक या इससे ज्यादा ट्रेन चल रही हैं।
सांसद को भी नहीं है जानकारी
इस संबंध में सांसद शंकर लालवानी से चर्चा की गई तो, वे भी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दे पाए। सांसद ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन इंदौर से चलाने की मांग तो वे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कर चुके हैं, लेकिन सबकुछ आला स्तर पर तय हो रहा है, इसलिए फिलहाल उन्हें यह नहीं पता कि इंदौर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन कब शुरू होगा?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved