टोकियो (tokyo) । संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) और ताइवान (Taiwan) के साथ तनाव बढ़ने की उम्मीद के बीच चीन अपने परमाणु हथियारों (nuclear weapons) का जखीरा बढ़ाने पर विचार कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि वह 2035 तक परमाणु हथियार के अपने भंडार को 900 तक मतलब कि मौजूदा संख्या से तीन गुना कर लेगा. जापान की क्योदो न्यूज ने शनिवार को इस मामले के करीबी एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी.
रिपोर्ट में चीनी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा तैयार किए गए खाके को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और सेना प्रमुख ने मंजूरी दे दी है, जो इन दिनों वॉशिंगटन के खिलाफ बीजिंग की खिलाफत को मजबूत करने के लिए बेचैन हैं.
जबकि, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी देश लगातार अपनी सैन्य ताकत को मजबूत करने में लगा है, 2022 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा था कि अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लक्ष्य को पूरा करने के मकसद से बीजिंग 2035 तक अपने परमाणु हथियारों के भंडार को बढ़ाकर 1,500 करने की राह पर है.
क्योदो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ विदेशी मामलों के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि अगर चीन अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लक्ष्य को हासिल कर लेता है, तो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर वह अपने ‘नो फर्स्ट यूज’ पॉलिसी को छोड़ सकता है.
पिछले साल नवंबर में, चीनी सेना के शीर्ष निकाय ने घातक ताकतों की अहमियत के बारे में बात की, जहां उन्होंने रूस की परमाणु क्षमता का जिक्र किया था. क्योदो न्यूज ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि चीनी सेना ने बैठक में यह विश्लेषण किया कि कैसे रूस की मजबूत परमाणु ताकत ने यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक होने के बावजूद उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और मॉस्को के बीच एक युद्ध को होने से रोक दिया.
समाचार रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि चीन द्वारा रखे गए परमाणु हथियार 2027 में बढ़कर 550 हो जाने की संभावना है, जो देश की सशस्त्र बलों की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ है और 2035 में इनकी तादाद 900 तक पहुंच जाएगी.
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के आंकड़ों का हवाला देते हुए क्योडो न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि रूस के पास 5,977 परमाणु हथियार हैं, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका के पास 5,428 परमाणु हथियार हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved