• img-fluid

    भारत सरकार ने लोन देने वाले इन ऐप्स से हटाया प्रतिबिंध, पिछले दिनो ही बैन किए थे 200 से ज्यादा ऐप्स

  • February 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत सरकार ने हाल ही में 230 से ज्यादा लोन देने और बेटिंग वाले ऐप्स को बैन कर दिया था. इसको लेकर कहा गया था कि ये चीन से संबंधित ऐप्स हैं. अब नई रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कई लोन देने वाले ऐप्स से बैन हटा लिया है. इन ऐप्स को लेकर कहा गया है इनका संबंध भारत से ही है.

    इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में PayU का LazyPay और Kissht शामिल हैं जिन पर से बैन को भारत सरकार ने हटा लिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें LazyPay, Kissht, indiabullshomeloans.com, buddyloan.com, faircent.com, KreditBee और mPokket के Aptoide वर्जन भी शामिल हैं.


    LazyPay पर भी लगा बैन हटा
    इन ऐप्स पर हाल ही में बैन लगा दिया गया था लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. इससे पॉपुलर LazyPay के भी लाखों कस्टमर्स को राहत मिली है. भारतीय लोन ऐप्स पर लगे बैन को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स शिकायत कर रहे थे.

    कई वेबसाइट का होने लगा एक्सेस
    Economic Times ने कन्फर्म किया है कि ज्यादातर बड़े ISP ने इन ऐप्स और वेबसाइट को अनब्लॉक कर दिया है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि आने वाले समय में चीन से संबंध नहीं रखने वाले दूसरे ऐप्स पर से भी बैन हटाया जाएगा.

    रिपोर्ट के अनुसार, MeitY को कई प्लेटफॉर्म्स से डॉक्यूमेंट्स भेजे गए थे और इसके आधार पर फैसला लिया गया है कि इन ऐप्स को ब्लॉक रखना जरूरी है या नहीं. आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने 138 बेटिंग ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को बैन कर दिया था.

    इन ऐप्स को गृह मंत्रालय की सिफारिश पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बैन किया था. IT Act के सेक्शन 69 के तहत इन ऐप्स को ब्लॉक किया गया था लेकिन अब कई ऐप्स से बैन को हटा लिया गया है.

    Share:

    सर्वोच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त होने के एक महीने बाद आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए जस्टिस अब्दुल नजीर

    Sun Feb 12 , 2023
    नई दिल्ली । न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर (Justice Abdul Nazeer) को सर्वोच्च न्यायालय से (From Supreme Court) सेवानिवृत्त होने के        एक महीने बाद (A Month After Retiring) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) का राज्यपाल (Governor) नियुक्त किया गया   (Appointed) । अयोध्या मामले में फैसला सुनाने और राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाली पीठ में वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved