इंदौर। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jeetu Patwari) ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress government) बनने पर बेरोजगारों से एक रुपया भी नहीं लेंगे। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) बजट में फैसला ले चुकी है। यही फैसला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी लेंगे। इससे प्रदेश के तीस लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगारों (registered unemployed) को फायदा मिलेगा।
मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। पूर्व मंत्री पटवारी ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल और बेरोजगारों का मुद्दा उठाया है। व्यापमं का नाम बदलकर अब मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल कर दिया गया है। पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार बेरोजगारों से फीस लेना बंद करें। हम इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री से लिखित में मांग कर चुके हैं। विधानसभा में मुद्दा उठा चुके हैं। बावजूद सरकार बेरोजगारों से भर्ती परीक्षा शुल्क वसूल रही है, जो सही नहीं है।
जीतू पटवारी ने शनिवार को कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही भर्ती परीक्षा शुल्क माफ होगा। राजस्थान सरकार के बजट में युवाओं से कोई भर्ती परीक्षा शुल्क नहीं लेने का प्रस्ताव है। इससे राजस्थान के चालीस लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। हम भी यह मांग प्रदेश में उठा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने फैसला नहीं लिया है। मध्यप्रदेश के पास 500 करोड़ रुपये की एफडी है, जो बेरोजगारों के रुपये है। यह राशि उसी व्यापमं के पास है, जिस पर पेपर लीक समेत कई आरोप लगे हैं और प्रदेश कलंकित हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनते ही फैसला लेंगे। बेरोजगारों से एक रुपया भी नहीं लिया जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पटवारी के वादे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पटवारी कह रहे हैं कि हमारी सरकार आने पर हम बेरोज़गारों से एक रुपया नहीं लेंगे। अरे पटवारी जी, आपने तो अपनी सरकार में बेरोज़गारों को चार हजार रुपया महीना स्टाइपेंड और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, एक रुपया भी दिया था क्या..? पहले वाले वादे का क्या हुआ..? पहले तो “ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी।” वैसे भी जो कमलनाथ जी आपको संगठन में तक तो रहने नहीं दे रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष का पद तक तो छीन लिया आपसे। वो सरकार (जो कभी आना नहीं है) में आपको कोई पद देंगे क्या, जो आप बगैर अधिकार के अभी से झूठे वादे करना शुरू हो गए?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved