img-fluid

शिक्षिका के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजरने के बाद भी वह सुरक्षित बच निकली

February 11, 2023


गया । बिहार में (In Bihar) गया जिले के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर (At Tanakuppa Railway Station of Gaya District) एक शिक्षिका के ऊपर से (Over the Lady Teacher) पूरी मालगाड़ी गुजरने के बाद भी (Even After the Whole Goods Train Passed) वह सुरक्षित बच निकली (She Escaped Safely) । टनकुप्पा पंचायत की बादिलगिहा गांव स्थित मिडिल स्कूल की शिक्षिका विनीता कुमारी अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए टनकुप्पा स्टेशन पहुंची थी ।


मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली विनीता जब स्टेशन पहुंचीं, तो अप मेन लाइन पर वाराणसी-आसनसोल पैंसेजर ट्रेन खड़ी थी। जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने को लेकर वह अप लूप लाइन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी के नीचे से पार करने लगी। इसी दौरान मालगाड़ी खुल गई और शिक्षिका ट्रैक पर फंसी रह गई।

इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे दोनो पटरियों के बीच लेट जाने की सलाह दी। शिक्षिका ने भी ऐसा ही किया। शिक्षिका के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई और वह सुरक्षित रही, तो आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना में महिला के सिर में मामूली चोट आई है।

Share:

भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 26 हजार के पार, ऑस्ट्रिया ने रोका रेस्क्यू मिशन, बताई ये वजह

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्ली: तुर्की-सीरिया में भूकंप (Turkey-Syria earthquake) के बाद से जमीन पर रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) तेज कर दिया गया है. ऑस्ट्रिया की सेना (Austrian army) भी जमीन पर उतर लोगों को बचाने का काम कर रही है. लेकिन अब सुरक्षा का हवाला (security reference) देकर उसकी तरफ से रेस्क्यू मिशन को सस्पेंड कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved