• img-fluid

    ‘जब मेरा रेप हो रहा था मैं उसका वीडियो बना रही थी,’ लड़की की बात पर कोर्ट हैरान

  • February 11, 2023

    ग्वालियर: ग्वालियर हाई कोर्ट ने रेप के एक मामले की सुनवाई करते हुए आश्चर्य जताया है. आरोपी की जमानत का विरोध करते हुए पीड़िता की तरफ से तर्क दिया गया कि उसने अपने मोबाइल से खुद के दुष्कर्म का वीडियो बनाया है. इस पर कोर्ट ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या ये संभव, जिसके साथ दुष्कर्म हो रहा है, वही उसका वीडियो बना रही है. कोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता को आदेश दिया है कि केस के जांच अधिकारी को सीडी के साथ बुलाया जाए. इसे कहीं भी बिना सेव किए पुलिस की निगरानी में देखें. सीडी देखने के बाद तय करें कि वास्तव में दुष्कर्म की घटना है या फिर सहमति से संबंध बनाया है.

    बता दें, ग्वालियर जिले के बिलौआ थाने में 16 दिसंबर 2022 को एक विवाहिता ने जितेंद्र बघेल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. इस मामले में जब एफआईआर हुई तो पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई. अपने बयानों में उसेन बताया था कि जब जितेंद्र उसका रेप कर रहा था, तब वो खुद अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विवाहिता के धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए थे. उस बयान में भी पीड़िता ने खुद के मोबाइल से खुद के दुष्कर्म करने का वीडियो बनाने की बात कही थी.


    आरोपी के वकील ने कही बड़ी बात
    इसके बाद बिलौआ पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी की तरफ से जमानत के डबरा कोर्ट में अपील की गई थी. लेकिन, पीड़िता के विरोध के चलते जमानत खारिज हो गई. इसके बाद जितेंद्र ने ग्वालियर हाई कोर्ट में याचिका दायर की. उसकी ओर से अधिवक्ता संगीता पचौरी ने तर्क दिया कि आरोपी ने अपनी जमीन बेची थी. उसने जमीन के रुपये पीड़िता के पति को उधार दिए थे. जब उसने रुपये वापस वापस मांगे तो महिला ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी. घटना के 36 दिन बाद पीड़िता ने शिकायत की. पीड़िता ने धारा 164 के तहत जो बयान दिए हैं, उसमें पीड़िता ने स्वीकार किया है कि उसने खुद वीडियो बनाया है. ऐसा कैसे हो सकता है.

    कोर्ट ने हैरानी जताई, वीडियो की जांच के दिए आदेश
    इस पर हाई कोर्ट ने आश्चर्य जताते हुए कहा है कि क्या ये संभव, जिसके साथ दुष्कर्म हो रहा है, वही उसका वीडियो बना रही है. कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले के सभी तथ्यों को देखने के बाद आदेश दिया कि वीडियो सीडी को महाधिवक्ता कार्यालय पेश किया जाए. शासकीय अधिवक्ता वीडियो सीडी बिना सेव किए देखें. कोर्ट को उससे अवगत कराएं कि संबंध सहमति से हैं या फिर जबरदस्ती. अब याचिका की सुनवाई 15 फरवरी को होगी.

    Share:

    तुर्की में भूकंप के बाद 104 घंटे तक मलबे में दबी रही महिला... जिंदा बाहर निकली

    Sat Feb 11 , 2023
    अंकारा: तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप की तबाही के 104 घंटे बाद बचावकर्मियों ने शुक्रवार को एक ढही हुई इमारत के मलबे से एक महिला को जिंदा बाहर निकाला. महिला को जिंदा देख बचावकर्मी उत्साहित हो उठे. 6 फरवरी को तुर्की-सीरिया में आए भूकंप से अबतक 24,000 से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी हैं. बचाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved