img-fluid

BBC की एक ओर डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद, ‘जिहादी दुल्हन’ कर यूके में भड़के लोग

February 11, 2023

लंदन (London)। भारत में हाल ही में गुजरात 2002 के दंगों (Gujarat riots) को लेकर बीबीसी (BBC) की एक डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) रिलीज हुई थी जिस पर पूरे देशभर में विवाद खड़ा हो गया था सत्ता पक्षा में बैठे लोगों ने इस डॉक्यूमेंट्री का जमकर विरोध किया। यहां तक कि इस स्टोरी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि ब्रिटेन में इसकी एक स्टोरी को लेकर और एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। बीबीसी की डॉक्युमेंट्री  (BBC Documentary)  ‘द शमीमा बेगम स्टोरी’ (The Shamima Begum Story) से नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि ब्रिटेन के लोग इसका सब्सिक्रिप्शन रिन्यू नहीं कराने की बात कह रहे हैं।

दरअसल, ये विवाद इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि 2015 में यूके में रहने वाली शमीमा बेगम नाम की एक 15 वर्षीय किशोरी भाग कर सीरिया चली गई थी और इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गई। सीरिया में रहने के दौरान ही वह जिहादी दुल्हन के नाम से कुख्यात हो गई। अब बीबीसी ने उसके प्रति सहानभूति भरी एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। बीबीसी पर यह विवाद तब शुरू हुआ जब उसने शमीमा बेगम पर 90 मिनट की डॉक्यूमेंट्री जारी की. द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी यह डॉक्यूमेंट्री उसके पॉडकास्ट ‘आई एम नॉट ए मॉन्स्टर’ के 10 एपिसोड के बाद आई है। यह स्टोरी शमीमा बेगम की यूके से सीरीया तक की यात्रा को रीट्रेस करती है, और उसके प्रति सहानुभूति पैदा करने की कोशिश करती है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीबीसी अपनी डॉक्यूमेंट्री से अब 23 बरस की हो चुकी शमीमा बेगम के प्रति सहानुभूति जताती हुई दिखती है. इन रिपोर्ट में बताया गया है कि उसको अपने सीरिया जाने के फैसले पर दुख है। यूके में रहने वाली शमीमा बेगम नाम की एक 15 वर्षीय किशोरी अपनी दो सहेलियों कदीजा सुल्ताना और अमीरा अबासे के साथ फरवरी 2015 में ब्रिटेन से भागकर सीरिया चली गई जहां उसने तीन सालों से भी अधिक का समय आईएस के साथ बताया. बाद में वह IS ब्राइड के रूप में कुख्यात हुई क्योंकि उसने सीरिया पहुंचने के तुरंत बाद एक डच IS लड़ाके से शादी कर ली थी।
बांग्लादेशी मूल के माता-पिता से ब्रिटेन में जन्मी बेगम से 2019 में राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर यूके सरकार ने उसकी नागरिकता छीन ली थी, इसी बीच सीरिया में आईएस नेस्तानाबूद हो गया उसके बाद से ही बेगम वापस यूके लौटना चाहती हैं लेकिन सरकार इसकी इजाजत नहीं दे रही है।
उसके ब्रिटेन लौटने का फैसला अदालत में विचाराधीन है इसी बीच बीबीसी ने कथित तौर पर उसके फेवर में एक 90 मिनट की डॉक्युमेंट्री रिलीज कर दी लोगों का कहना है कि इससे उसके प्रति सहानुभूति बढ़ सकती है।

Share:

शनिवार के दिन कर लें ये खास उपाय, शनिदेव की तिरछी नजर से मिलेगी राहत

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनिदेव (Shani Dev) को न्याय देवता कहा गया है। शनिदेव हर जातक को उसके कर्मों के हिसाब से परिणाम देते हैं। शनिवार का दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना गया है। मान्यता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा-अर्चना करने से कर्मफलदाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved