लंदन (London)। भारत में हाल ही में गुजरात 2002 के दंगों (Gujarat riots) को लेकर बीबीसी (BBC) की एक डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) रिलीज हुई थी जिस पर पूरे देशभर में विवाद खड़ा हो गया था सत्ता पक्षा में बैठे लोगों ने इस डॉक्यूमेंट्री का जमकर विरोध किया। यहां तक कि इस स्टोरी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि ब्रिटेन में इसकी एक स्टोरी को लेकर और एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। बीबीसी की डॉक्युमेंट्री (BBC Documentary) ‘द शमीमा बेगम स्टोरी’ (The Shamima Begum Story) से नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि ब्रिटेन के लोग इसका सब्सिक्रिप्शन रिन्यू नहीं कराने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, ये विवाद इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि 2015 में यूके में रहने वाली शमीमा बेगम नाम की एक 15 वर्षीय किशोरी भाग कर सीरिया चली गई थी और इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गई। सीरिया में रहने के दौरान ही वह जिहादी दुल्हन के नाम से कुख्यात हो गई। अब बीबीसी ने उसके प्रति सहानभूति भरी एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। बीबीसी पर यह विवाद तब शुरू हुआ जब उसने शमीमा बेगम पर 90 मिनट की डॉक्यूमेंट्री जारी की. द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी यह डॉक्यूमेंट्री उसके पॉडकास्ट ‘आई एम नॉट ए मॉन्स्टर’ के 10 एपिसोड के बाद आई है। यह स्टोरी शमीमा बेगम की यूके से सीरीया तक की यात्रा को रीट्रेस करती है, और उसके प्रति सहानुभूति पैदा करने की कोशिश करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved