इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund – IMF)) के बीच 1.1 अरब डॉलर के राहत पैकेज ($1.1 billion relief package) के लिए कर्मचारी स्तर पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाने के लिए यह पैकेज काफी महत्वपूर्ण है।
दस दिन की वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच पैकेज को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। वाशिंगटन स्थित आईएमएफ ने कहा कि आगामी दिनों में यह वार्ता वर्चुअल माध्यम से जारी रहेगी।
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर से भी कम रह गया है। उसे आर्थिक रूप से धराशायी होने से बचने के लिए इस समय वित्तीय मदद और आईएमएफ से राहत पैकेज की बहुत ज्यादा जरूरत है। नौवीं समीक्षा फिलहाल लंबित है और इसके सफलतापूर्वक पूरा होने पर अगली किस्त के रूप में 1.1 अरब डॉलर जारी होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved