• img-fluid

    क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगी महिला IPL की नीलामी, खिलाड़ियों पर इस दिन बरसेगा धन

    February 10, 2023

    नई दिल्ली। महिला आईपीएल यानी महिला प्रीमियर लीग (women’s premier league) के पहले संस्करण के लिए ऑक्शन इस महीने यानि 13 फरवरी को होगी। जिसमें 409 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के तर्ज पर महिला खिलाड़ियों का भी पहली बार आयोजन बीसीसीआई द्वारा फरवरी के महीने में होगा। जिसमें कुल पांच टीमें शामिल होंगी।

    एक रिपोर्ट के अनुसार महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए टीम का चयन खिलाड़ियों (players) की नीलामी (players auction) के जरिए होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा यह नीलामी मुंबई में 13 फरवरी को होगी।

    महिला आईपीएल के लिए होने वाले ऑक्शन में कैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज को 3 कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें 50, 40 और 30 लाख रुपये शामिल है। अगर हम अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइस की बात करें तो वो 20 और 10 लाख रुपये रखी गई है।


    मौजूदा आईपीएल प्रोटोकॉल (IPL Protocol) के अनुसार, ऑक्शन रजिस्टर में 5 फ्रेंचाइजी की छंटाई की जाएगी। ऐसा इसलिए ताकि नीलामी सूची तैयार की जा सके, जिसे बाद में बोली के लिए पेश किया जाएगा। साथ ही बता दें कि ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों की बोली नहीं लग पाएगी, लेकिन ‘पंजीकृत उपलब्ध खिलाड़ी पूल’ में मौजूद होंगी, उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट चुना जा सकेगा।

    महिला टीमों को खरीदने में कुल 4669.99 करोड़ रुपये का बजट आया। यह महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी डील है। अदाणी ग्रुप के स्पोर्ट्स डिवीजन, अदाणी स्पोर्ट्सलाइन (Adani Sportsline) ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अपने नाम की। वहीं, गैर-बैंकिंग वित्तीय फर्म कैपरी ग्लोबल ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया। ऐसा माना जा रहा है कि सभी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से नीलामी को छह फरवरी से आगे बढ़ाने के लिए कहा था। WPL सीजन के पहले सीजन में 22 मैच खेले जा सकते हैं। इसकी मेजबानी ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल क्रिकेट अकादमी कर सकता है।

    उल्लेखनीय है कि जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली नीलामी में सिर्फ 90 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे, जिनमें से 30 विदेशी क्रिकेटर होंगे। एक फ्रेंचाइजी की खर्च सीमा 12 करोड़ रुपये होगी और वह 15-18 खिलाड़ी अपनी स्क्वाड में शामिल कर सकेगी। खिलाड़ियों की उच्चतम आरक्षित कीमत 50 लाख रुपये है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा सहित 24 खिलाड़ियों ने खुद को उच्चतम ब्रैकेट में रखा है। इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और वेस्ट इंडीज की डायंड्रा डॉटिन सहित 13 विदेशी नाम भी शामिल हैं।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट में नियुक्‍त‍ि के लिए जस्‍ट‍िस राजेश बिंदल और जस्‍ट‍िस अरविंद कुमार के नामों को मंजूरी दे दी केंद्र सरकार ने

    Fri Feb 10 , 2023
    नईदिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में नियुक्‍त‍ि के लिए (For Appointment) दो और जजों (Two More Judges) जस्‍ट‍िस राजेश बिंदल (Justice Rajesh Bindal) और जस्‍ट‍िस अरविंद कुमार (Justice Aravind Kumar) के नामों को मंजूरी दे दी (Has Approved the Names) । जस्‍ट‍िस बिंदल इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved