भोपाल। संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में पर्चा लीक करने वाली इंटरस्टेट गैंग के बारे में पुलिस को और भी कई सूचनाएं मिल रही हैं। पुलिस के पास पुख्ता सूचना पहुंची है कि इसी गैंग ने कुछ महीने पहले हुई नेशनल हेल्थ मिशन की सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) भर्ती परीक्षा का भी पर्चा लीक किया था। पूरे प्रदेश में इस गैंग के गुर्गे सक्रिय हैं। प्रदेश के जिन शहरों में एनएचएम परीक्षा कराता है वहां गैंग के एजेंट सक्रिय रहते हैं। अब इस गैंग के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा में भी पेपर आउट करने का पता चलते ही पुलिस के अलर्ट हो गई है। अभी इस खुलासे पर पुलिस सीधे तौर पर कुछ नहीं कह रही हे। पर पुलिस ने इस मसले पर खुफिया तरीके से जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को पुलिस ने संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा से पहले पेपर लीक कांड का खुलासा किया था। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने डबरा टेकनपुर में हाइवे पर स्थित कृष्णा होटल एंड रेस्टोरेंट से इंटरस्टेट गैंग को पकड़ा था। गैंग के 8 सदस्य पुलिस ने पकड़े थे, जबकि मास्टर माइंड फरार हो गया था। इसके साथ ही 15 छात्रा और 11 छात्र ऐसे पकड़े गए थे जो परीक्षा देने से पहले पेपर लेने आए थे। जिन्होंने 1 से 3 लाख रुपए में पेपर खरीदा था। बुधवार शाम को पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। जिनमें से पुलिस ने गैंग के मास्टर माइंड के राइट हैंड धनंजय पांडे निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश, बिहार के नालंदा निवासी मनीष पासवान, ग्वालियर की गैंग का मास्टर माइंड दीपू पांडेय की रिमांड मांगी। कोर्ट ने तीनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सौंपा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved