इंदौर। एक रिक्शा चालक (Rickshaw puller) को रिक्शा चलाते समय अटैक (attack) आया और उसकी मौत (death) हो गई। गनीमत रही कि रिक्शा में कोई सवारी नही बैठी थी। एक अन्य बुजुर्ग की भी सडक़ हादसे में मौत हो गई।
40 वर्षीय कृष्णा पिता पालनी स्वामी निवासी स्कीम नंबर 78 के शव को पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि तुकोगंज थाना क्षेत्र (Tukoganj police station area) स्थित शेल्बी अस्पताल (Shelby Hospital) के सामने से वह रिक्शा लेकर गुजर रहा था, तभी चलती रिक्शा में उसे अटैक आया और वह लटक गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अटैक आने के बाद उसका सिर हैंडल से टकरा गया, जिसके चलते सिर में भी चोट आई है, वहीं लसूडिय़ा क्षेत्र के रविदास नगर में रहने वाले 60 वर्षीय अमरसिंह की भी सडक़ हादसे में मौत होने के चलते उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। उधर जबरन कॉलोनी की रहने वाली मोना नामक महिला की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved