मुंबई(Mumbai)। सुरीली आवाज की धनी भोजपुरी सिंगर निशा पांडेय (Nisha Pandey and Pawan Singh) अपने गाने के अलावा सिंपलीसिटी, फैशन सेंस और डांस के लिए खूब जानी जाती हैं। हाल ही में निशा (Nisha Pandey) अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जिसमें वे भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Bhojpuri star Pawan Singh) के साथ जिम में हैं और उनके साथ ट्रेडमिल पर दौड़ लगा रही हैं। भोजपुरी स्टार की वायरल हो रही इस वीडियो पर उनके फैंस ने जमकर कमेंट किए हैं।
जल्द ही निशा कई फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज का जादू चलते हुए नजर आने वाली हैं। इसके अलावा निशा ने पवन सिंह के साथ कुछ गानों की रिकॉर्डिंग भी की है, जो इसी महीने के अंत तक रिलीज होने वाले हैं। निशा के गाए कई गानें आज मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं। हालांकि निशा एक सिंगर हैं, लेकिन जिंदगी के हर रंग को अपने स्टाइल में जीने पसंद करती हैं। यही वजह है कि वे कभी फ़ोटो तो कभी म्यूजिक वीडियो भी अपने सोशल अकाउंट पर डालती नज़र आती हैं।
View this post on Instagram
निशा का कहना है कि जिंदगी ऐसे जिओ की हर तरफ आपकी ही चर्चा हो। मैं अपने इसी अंदाज के लिए जानी जाती हूं। मैंने भोजपुरी के सभी बड़े से लेकर छोटे कलाकारों के साथ काम किया है। इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसके लिए मैं आभारी हूं। मेरे करीब दर्जनभर गाने इसी महीने के अंत तक रिलीज होने वाले हैं। इसके साथ ही मैं भोजपुरी और हिंदी की करीब 6 से 7 फिल्में कर रही हूं, जिनका खुलासा जल्द करूंगी। इन सभी फिल्मों के लिए मैं प्लेबैक कर रही हूं। निशा के पीआरओ ब्रजेश मेहरा ने बताया है कि निशा जल्द ही कई हिंदी और भोजपुरी गाने लेकर आ रही हैं। जिसकी शूटिंग व रिकॉर्डिंग पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved