img-fluid

महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 लाख दीपों से रोशन होगा शिप्रा तट

February 09, 2023

उज्जैन। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (Collector Shri Kumar Purushottam) ने गुरूवार को आगामी महाशिवरात्रि (upcoming mahashivratri) पर्व पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों (public representatives and social workers) के साथ बैठक की। बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री अशोक प्रजापत, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री विशाल राजौरिया, महन्त रामेश्वरदास, शहर के विभिन्न समाजसेवी, समाजों के अध्यक्ष और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बैठक में कहा कि उज्जैन में आयोजित होने वाला दीपोत्सव कार्यक्रम अपने आप में अनूठा होगा। यह कार्यक्रम भव्य स्तर पर जन-भागीदारी से आयोजित किया जायेगा। उज्जैन शहर का हरएक व्यक्ति इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करे और कार्यक्रम से भावनात्मक रूप से जुड़े। शहर के हर समाज के हर तबके के व्यक्ति को दीपोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मालवा क्षेत्र में उत्सव का माहौल अलग होता है। यहां प्रत्येक पर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार दीप प्रज्वलन का लक्ष्य बड़ा है। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होना चाहिये। स्थानीय लोगों के उत्साह और वरिष्ठ लोगों के अनुभव से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि इस बार के सफल आयोजन से उज्जैन बहुत बड़ा ब्राण्ड बनेगा। प्रतिवर्ष हम इसे और बेहतर बनाने के लिये निरन्तर प्रयास किया जायेगा।


महापौर टटवाल (Mayor Tatwal) ने बैठक में कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के लिये अलग-अलग समितियां बनाई जायें। समितियों की बैठकों का आयोजन अलग से हो। वार्डवार भी बैठक आयोजित की जाये। शहर में दीपोत्सव कार्यक्रम के लिये एक वातावरण का निर्माण किया जाये। दीप प्रज्वलन के स्थान पर अनावश्यक भीड़ न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। सोशल मीडिया के माध्यम से शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक ने जानकारी दी कि इस बार के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करने के लिये 20 हजार वॉलेंटियर्स की आवश्यकता होगी। विभिन्न समाजों के द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले वॉलेंटियर्स की सूची शीघ्र-अतिशीघ्र भेजी जाये। वॉलेंटियर्स को पास जारी किये जायेंगे। साथ ही पास पर घाट का नाम भी दर्ज किया जायेगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि इस बार का आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट होगा। हर स्पॉट पर हेल्पडेस्क और मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। उज्जैन शहर के लिये यह बहुत बड़ा इवेंट होगा। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जायेगा। उज्जैन शहर की ब्राण्डिंग होगी। बैठक में समाजसेवियों द्वारा कार्यक्रम के सम्बन्ध में सुझाव दिये गये। इसमें कार्ड के पीछे कार्यक्रम के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी करने, कार्ड में प्रवेश द्वार का स्पष्ट उल्लेख करने, कार्यक्रम स्थल पर माईक व्यवस्था चाक-चौबंद रखने आदि सुझाव दिये गये। बैठक में जानकारी दी

Share:

9 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

Thu Feb 9 , 2023
1. गूगल को तगड़ा झटका, एक गलत जानकरी से डूब गए 100 अरब डॉलर, जानें क्‍या है मामला एआई चैटबॉट बार्ड (AI Chatbot Bard) के विज्ञापन में गलत जवाब देने के बाद गूगल को 100 अरब डॉलर से अधिक का झटका लगा है। बार्ड चैटबॉट के विज्ञापन (Advertisement) में गलत जानकारी दिखाने के बाद बुधवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved