नई दिल्ली । अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक (According to An US Report) चीन (China) सिर्फ अमेरिका ही नहीं (Not just America) भारत और जापान समेत (Including India and Japan) कई देशों (Many Countries) की भी जासूसी कर रहा है (Is also Spying) । रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने भारत समेत कई देशों को टारगेट करते हुए जासूसी गुब्बारे संचालित कर इन देशों की सैन्य जानकारियां जुटाई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन देशों में चीन की सामरिक रुचि है इनकी जासूसी के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी जासूसी गुब्बारों का इस्तेमाल करती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक चीन के दक्षिण तट से दूर हैनान प्रांत में पिछले दिनों कई जासूसी गुब्बारे संचालित किए जा रहे हैं। इन गुब्बारों से जापान, भारत, वियतनाम, ताइवान और फिलीपींस आदि देशों की जानकारी जुटाई गई है। यह रिपोर्ट कई पूर्व रक्षा और खुफिया अधिकारियों के हवाले से दी है। रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले कुछ महीनों में हवाई, फ्लोरिडा, टेक्सास और गुआम में कम से कम चार गुब्बारे देखे गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट वेंडी शर्मन ने चीनी गुब्बारे को निशाना बनाने के बाद इसकी जानकारी 40 दूतावासों के 150 अधिकारियों को दी। अमेरिका ने इन देशों का संभावित खतरों के प्रति आगाह किया है। बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारे को गिराए जाने की इजाजत दे दी थी। इसके बाद अमेरिकी एयरफोर्स ने हाई टेक एफ-22 रैप्टर एयरक्राफ्ट की मदद से चीनी गुब्बारे को मार गिराया। तीन बसों के आकार वाले इस गुब्बारे को गिराने से किसी का नुकसान ना हो इसके लिए गुब्बारे के अटलांटिक महासागर के ऊपर आने का इंतजार किया गया।
पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने दो लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों चीनी नागरिक यहां नौकरी के बहाने आए थे। वह भारत की संवेदनशील जानकारियां चीन भेज रहे थे। खुफिया एजेंसियों काफी समय से इन पर अपनी नजर बनाए हुए थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved