चंडीगढ़: मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर (Mohali-Chandigarh Violence) पर जिन सिख बंदियों की रिहाई को लेकर कौमी इंसाफ मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद 7 प्रबंधकों के खिलाफ दर्ज FIR में बड़ा खुलासा हुआ है. FIR में प्रदर्शनकारियों द्वारा हथियारों के लूटने का आरोप लगाया गया है. FIR में जिक्र किया गया है कि प्रदर्शनकारी शील्ड, हेलमेट, हथियार और टियर गैस ग्रेनेड और अन्य उपकरण भी साथ ले गए हैं.
पुलिस (Punjab Police) ने अपनी शिकायत में प्रदर्शनकारियों को खालिस्तानी समर्थक कहा है. उधर आज गुरुवार को भी कौमी मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम आवास की ओर कूच करेंगे. जिसे देखते हुए स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि प्रदर्शनकारी खालिस्तान (Khalistan) जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
हालांकि कौमी इंसाफ मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. करीब 17 धाराएं प्रदर्शनकारियों पर लगाई गई हैं. पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर ने इस मामले को काफी पेचीदा बना दिया है. पुलिस का यह भी दावा है कि हथियारों से लैस प्रदर्शनकारियों से पुलिस ने भाग कर जान बचाई है, यदि पुलिसकर्मी भागते नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाता.
40 से अधिक पुलिसकर्मी घायल
बुधवार को करीब 3 बजे चंडीगढ़ की ओर बढ़ने के लिए प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स के माध्यम से अपना रास्ता बनाने की कोशिश की थी, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई थी. 7 जनवरी से सीमा पर बैठे कौमी इंसाफ मोर्चा ने तीन दिन पहले अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने का आह्वान किया था. लगभग 1,000 प्रदर्शनकारी साइट पर एकत्र हुए थे. अचानक, भीड़ उत्तेजित हो गई और अपना रास्ता बनाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें और हल्का लाठीचार्ज किया था.
पुलिस का दावा है कि सशस्त्र प्रदर्शनकारियों के एक समूह में से कुछ घोड़ों पर सवार थे, जिन्होंने पुलिस पर हमला किया था. बताया गया कि झड़प में कम से कम 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर धारा 144 लगा दी है. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना स्थल के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved