img-fluid

गजेंद्र शेखावत को मिली Z श्रेणी की सिक्योरिटी, IB की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा

February 09, 2023

जयपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केन्द्र सरकार ने उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. ये सुरक्षा अब उन्हें राजस्थान में भी दी जाएगी. बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्‍थान में बीजेपी की ओर से सीएम फेस भी माना जा रहा है. दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री जयपुर स्थित एक कॉलेज में उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे, जहां उनके सामने छात्र नेताओं के बीच बवाल हो गा था.

पिछले दिनों जयपुर के महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के दौरान मंच पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने ही छात्र नेताओं के बीच बवाल हुआ था. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी बतौर मुख्य अतिथि वहां मौजूद थे. हालांकि इस घटना में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत को किसी तरह क्षति नहीं पहुंची थी, लेकिन उस दौरान किसी भी तरह की घटना घट सकती थी, क्योंकि राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और छात्रसंघ महासचिव निर्मल जाजड़ा और उनके समर्थकों के बीच मंच पर ही जमकर बवाल कट गया था.


IB ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी रिपोर्ट
इस घटना के बाद IB की ओर से शेखावत पर खतरे के आंकलन की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने राजस्थान में उनको Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है. आपको बता दें कि, इस आदेश से पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्यों में जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिल रही थी, लेकिन अब यह सुरक्षा राजस्थान में भी खुफिया विभाग की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर बढ़ा दी गई है. इसके तहत CRPF के 33 कमांडो उनके लिए तैनात रहेंगे.

आने वाले विधानसभा चुनाव में रहेंगे सक्रीय
गौरतलब है कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने है. ऐसे में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के राजस्थान के हर क्षेत्र में लगातार प्रवास और दौरे होंगे. ऐसे में जिस तरह चुनावी वर्ष में खुफिया विभाग की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट गृह मंत्रालय को मिली. उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उनकी सुरक्षा को राजस्थान में भी बढ़ाया गया है और जेड कैटेगरी की सुरक्षा राजस्थान में भी दी गई है.

इन दिनों लगातार मुख्यमंत्री गहलोत पर है हमलावर
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शेखावत इन दिनों विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमलावर साबित हो रहे है. मोदी-शाह के चहेते शेखावत ने लगातार कांग्रेस सरकार को घेरे रखा है. अब देखना यह होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका कितना फायदा पहुंचता है.

Share:

महाशिवरात्रि पर इन राशि के लोगों के लिए भोलेनाथ खोलेंगे तिजोरी! होंगे मालामाल

Thu Feb 9 , 2023
डेस्क: सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को महाशिवरात्रि के महापर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. महाशिवरात्रि का महापर्व इस साल 18 फरवरी को है. महाशिवरात्रि के दिन देवाधिदेव महादेव की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर सच्चे मन और श्रद्धा से भगवान शिव की आराधना की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved