• img-fluid

    TCL ने लॉन्‍च की अपनी नई C11G स्मार्ट TV, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

  • February 09, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । टेक कंपनी TCL ने अपनी C11G स्मार्ट स्क्रीन लाइनअप को पेश किया है, जिसमें 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच मॉडल शामिल हैं। इसके टॉप मॉडल में 75 इंच 4K स्क्रीन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें TCL की क्वांटम डॉट मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी दी गई है। इन-हाउस डेवलप लाइट कंट्रोल टेक्नोलॉजी में 220 बैकलाइट पार्टिशन, एचडीआर 1999 ब्राइटनेस और 1,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। यहां हम आपको TCL C11G सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (specification) से लेकर कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

    TCL C11G सीरीज की कीमत
    कीमत की बात की जाए तो TCL C11G 55 इंच मॉडल की कीमत 7,999 युआन है। 65 इंच मॉडल की कीमत 9,999 युआन है। वहीं 75 इंच मॉडल की कीमत 12,999 युआन है। उपलब्धता की बात की जाए तो TCL C11G सीरीज चीन में Jingdong जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ये मॉडल ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होंगे या नहीं फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।


    TCL C11G सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
    TCL C11G सीरीज टीवी हायर लाइट, डार्क डायनामिक्स, स्ट्रॉन्ग लाइट और डार्क कंट्रास्ट (Strong Light and Dark Contrast) की पेशकश करती है। C11G एक फुल चैनल 144Hz ट्रू हाई रिफ्रेश रेट और क्लियरिटी और एंटी-स्टटरिंग के लिए 157 प्रतिशत कलर गैमट प्रदान करता है। लाइनअप Lingyao चिप M1 और TXR इमेज क्वालिटी एन्हांसमेंट इंजन से लैस है। यह चिप 3डी मूवी ओरिजिनल कलर, पिक्सल रीकंस्ट्रक्शन, फुल 120Hz रिफ्रेश रेट और टीयूवी राइनलैंड डबल आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन ऑफर करती है।

    TCL C11G सीरीज ग्लोबल एआई साउंड फील्ड को सपोर्ट करते हुए Onkyo 2.1 Hi-Fi ऑडियो डिलीवर करती है। यह पिक्चर का साउंड और साउंड की कंडीशन के वर्टिकल सराउंड और रीयल-टाइम सिंक्रनाइजेशन के अलावा प्रदान करता है। नया स्पिरिट कंट्रोल डेस्कटॉप यूजर्स को डेस्कटॉप कंपोनेंट्स को कंबाइन करने में मदद करता है। स्मार्ट स्क्रीन में अवतार सिस्टम फंक्शन भी होता है जो कई सिस्टम बनाने में मदद करता है। अवतार फंक्शन के जरिए कई लोगों को अलग-अलग तरीके से व्यूइंग एंगल मिल सकता है।

    Share:

    इसरो व नौसेना ने किया क्रू मॉड्यूल रिकवरी मॉडल का शुरुआती परीक्षण, 2024 में जाएगा गगनयान

    Thu Feb 9 , 2023
    नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने नौसेना के साथ अपने गगनयान मिशन के तहत वॉटर सर्वाइवल टेस्ट फैसिलिटी (WSTF) में क्रू मॉड्यूल रिकवरी मॉडल के शुरुआती परीक्षण को पूरा कर लिया है। अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से कहा गया है कि यह परीक्षण गगनयान मिशन के लिए क्रू मॉड्यूल रिकवरी ऑपरेशंस की तैयारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved