बुलंदशहर (Bulandshahr)। उत्तरप्रदेश में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP leader Swami Prasad Maurya) द्वारा श्री रामचरित मानस (Shri Ramcharit Manas) पर दिए विवादित बयान के बाद शुरू हुई सियासत खत्म (Politics) होने का नाम नहीं ले रही है। अब बजट सत्र (Budget session) में सदन के अंदर यह मुद्दा गर्माने की तैयारी है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गत दिवस यूपी के बुलंदशहर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केके शर्मा की पुत्री के वैवाहिक समारोह में शिरकत करने आये थे। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता में तंज कसते हुए कहा कि यूपी में दो करोड़ रुपये शिक्षा का बजट आया है, आजकल उसका प्रचार-प्रसार ज्यादा हो रहा है। भाजपा बताए यूपी में कितने उद्योग लगे।
महागठबंधन की तैयारी अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश भी महागठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved