img-fluid

Motorola ने लॉन्‍च किया अपना बजट स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

February 08, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी Motorola ने चुपके से अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Moto E13 है. इस एंट्री लेवल फोन्स के डिजाइन को खूब पसंद किया जा रह है. यह खास उन लोगों के लिए फोन है, जो वेब ब्राउज, वॉट्सएप (whatsapp) का उपयोग करना चाहते हैं. फोन को तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है. वहीं फोन में डिसेंट कैमरा भी ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं Moto E13 की कीमत और फीचर्स…

Moto E13 फोन की भारत में कीमत
Moto E13 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 2GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है, तो वहीं 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. फोन को तीन कलर्स में पेश किया गया है.

कंपनी का कहना है कि मौजूदा और नए उपभोक्ता जो खरीदारी के 15 दिनों के भीतर Jio नेटवर्क का उपयोग करने का विकल्प चुनते हैं, उन्हें 700 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ऑफ़र का लाभ उठाने का सटीक तरीका स्पष्ट नहीं है, लेकिन पैसा वापस बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.


Moto E13 स्‍पेसिफिकेशन्‍स (Specifications)
Moto E13 IP52-रेटिंग के साथ आता है. यानी धूल और पानी से खराब नहीं होगा. फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 गो वर्जन पर चलेगा. फोन में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले और डॉल्बी स्पीकर हैं. इसका वजन 180 ग्राम है, यानी थोड़ा भारी है. लेकिन कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले यह हल्का है. बात करें सैमसंग गैलेक्सी ए03 की तो इसका वजन 211 ग्राम है. वहीं इनफिनिक्स नोट 12आई का वजन 198 ग्राम है. फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलता है, जिससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन यूनिसिक T606 चिपसेट द्वारा संचालित होता है.

कैमरा और बैटरी
Moto E13 में पीछे की तरफ 13MP का सिंगल कैमरा मिलता है, जो फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है. पीछे की तरफ एक कटआउट भी मिलता है, जिसे देखकर लगता है कि दूसरा कैमरा सेंसर भी है. वहीं सामने की तरफ 5MP का कैमरा मिलता है. कैमरा ऐप पोर्ट्रेट, एआई कलर्स, फेस ब्यूटी, ऑटो स्माइल कैप्चर, एचडीआर, असिस्टिव ग्रिड और अन्य जैसे मोड्स के साथ आता है. Moto E13 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ 5.0, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.

Share:

आप नेता की याचिका पर दिल्ली के उपराज्यपाल और एमसीडी कमिश्नर को नोटिस जारी किया सुप्रीम कोर्ट ने

Wed Feb 8 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को आप नेता की याचिका पर (On AAP Leader’s Plea) दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi Lieutenant Governor) और एमसीडी कमिश्नर (MCD Commissioner) को नोटिस जारी किया (Issued Notice) । याचिका आम आदमी पार्टी के मेयर पद की उम्मीदवार शेली ओबेरॉय ने दायर की थी । ओबेरॉय ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved