आधुनिक स्कूल की सौगात मिलते ही बच्चों ने मनाई खुशियां, विधायक भी थिरके
इन्दौर। बाहर से वह एक जीर्ण-शीर्ण इमारत थी, जहां बच्चे कैसे पढ़ते हैं, यह देखकर लोग हैरान हो जाएं, लेकिन अंदर प्रवेश करते ही एक ऐसी इमारत नजर आती है, जिसे देखकर प्राइवेट स्कूल भी फीके लगने लगे। संयोगितागंज स्कूल के पीछे तैयार की गई यह नई इमारत क्षेत्र के लिए एक ऐसी सौगात है, जहां बच्चे आधुनिक स्कूलों की तुलना में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। विकास यात्रा के दौरान एक ही विधानसभा में 100 करोड़ रुपए के काम होने की श्रृंखला में कल तीसरे दिन संयोगितागंज स्कूल का लोकार्पण किया गया। इस स्कूल में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विद्यार्थियों के लिए संसाधन जुटाए गए हैं, जब लोकार्पण हुआ तो यहां के बच्चे ढोलक की थाप पर थिरक उठे, यह देख विधायक विजयवर्गीय भी अपने आपको रोक नहीं पाए और वे भी बच्चों के साथ नाचने लगे।
कल वार्ड क्रमांक 63 में विकास यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में मात्र 6 घंटों में 4 करोड़ के कामों की सौगात दी गई। सबसे बड़ी सौगात के रूप में संयोगितागंज स्कूल की नई बिल्डिंग इस स्कूल को मिली है। इसका शुभारंभ विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया। यहां बच्चों के लिए सर्वसुविधायुक्त कमरे बनाए गए हैं, इसके साथ ही कम्प्यूटर लैब भी तैयार की गई है। इसके साथ-साथ यहां कम्प्यूटर स्मार्ट क्लास, फर्नीचर भी उपलब्ध कराए गए हैं और टेक्निकल लैब का प्रस्ताव बनाया गया है जो जल्द ही यहां शुरू कर दी जाएगी। विजयवर्गीय ने 1 लाख रुपए की स्पोर्ट्स एक्टिविटी की सामग्री देने की घोषणा भी है, ताकि बच्चों का शैक्षणिक के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो। विदित है कि विजयवर्गीय विकास कार्यों के साथ-साथ अपनी विधानसभा के बच्चों की शिक्षा पर जोर दे रहे हैं और इसके लिए लगातार संसाधन उपलब्ध करा रहे है। इसी विधानसभा में सीएम राइज स्कूल भी तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के 70 सरकारी स्कूलों में वॉटर प्यूरीफायर, सरकारी विद्यालयों एवं शौचालयों में महिलाओं के लिए सेनेटरी पेड मशीन भी विधायक निधि से लगाने की घोषणा की। कल जैसे ही भवन का लोकार्पण हुआ, यहां की छात्राएं झूम उठीं और विजयवर्गीय को भी मंच से उतारकर नचाया। इसके बाद विजयवर्गीय ने पीडबल्यूडी क्वार्टर में ओपन जिम का भूमिपूजन, अनाज मंडी में ड्रेनेज लाइन का शुभारंभ भी किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद मृदुल अग्रवाल भी उनके साथ थे। इसके अलावा वार्ड 63 में कई कामों के शुभारंभ की भी उन्होंने घोषणा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved