• img-fluid

    जया किशोरीजी की कथा का हुआ समापन..भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी

  • February 08, 2023

    • हम तो जाते अपने गांव..सबको राम राम राम के साथ दिया कथा को विराम

    नागदा। अद्भुत अविस्मरणीय विराम दिवस पर जया किशोरी ने श्रोताओं एवम नागदा वासियों को कहा हम तो जाते अपने गांव सबको अपनी राम राम बोलकर धन्यवाद आभार व्यक्त किया और कहा धन्यवाद नागदा। हम तो जाते अपने गांव सबको राम राम राम भजन..के साथ कथा व्यास जय किशोरी के मुखारबिंद से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का समापन अंतिम दिन मंगलवार को हुआ वारको सिटी नागदा में श्री हिंदू सनातन जागृति मंच समिति के तत्वावधान में जया किशोरी की प्रथम भागवत कथा का समापन हुआ। आखिरी दिन भीड़ को लेकर नागदा के रिकार्ड धराशायी हुए। कथा के समापन दिवस पर समिति संयोजक प्रकाश जैन द्वारा समस्त श्रद्धालु श्रोता जन का 7 दिन तक कथा पंडाल में पधार कर कथा श्रवण लाभ लेने के लिए आभार व्यक्त किया गया। समापन दिवस पर कथा एवं भजनों के साथ श्रद्धालु खूब झूमे। श्रोतागण व आयोजक मंडल सदस्यगण कथा के विराम पर भावुक होते नजर आए। अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पोरवाल द्वारा सप्तम दिवस में समस्त संरक्षक, समिति सदस्य का स्वागत किया गया। कथा के अंतिम दिन के लाभार्थी परिवार विधायक दिलीप सिंह गुर्जर एवं परिवार रहे। सप्तम दिवस में सुश्री किशोरी जी ने श्री कृष्ण के अनन्य विवाह सुदामा चरित्र महाभारत कथा राजा परीक्षित मोक्ष के साथ विभिन्न धार्मिक प्रसंग का वर्णन किया।



    साथ ही अपने विभिन्न प्रसिद्ध भजनों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, पूरा पंडाल उठा और तालियों की गूंज से गुंजायमान होता रहा। प्रसिद्ध भजनों में प्रसिद्ध संदेश दिया कि निस्वार्थ प्रेम ही इस दुनिया का सबसे बड़ा धन है बताते हुए भजन सबसे ऊंची प्रेम सगाई दुर्योधन का मेवा छोड़ साग विदुर घर आए सबसे ऊंची प्रेम सगाई की प्रस्तुति दी। कथा समापन के पूर्व किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए जुबा पे राधा राधा नाम हो जाए…कल से फागण लगने वाला है, इसलिए फाग उत्सव से भजनों की शुरुआत कर भक्तों को होली के रंग में रंग दिया। सुश्री किशोरी जी ने खाटू श्याम के भजन सुना कर श्याम भक्तों पर खूब आनंद बरसाया। फागण आयो रे भजन पर भक्तों ने फाग का आनंद लिया। कथा के सप्तम दिवस का लाभ लाभार्थी नागदा के विधायक दिलीप सिंह गुर्जर एवं उनका परिवार रहा। प्रात: 9 बजे दिलीप सिंह गुर्जर परिवार द्वारा कथा पंडाल में पूजा की गई जिसमें परिवार के सदस्यों द्वारा कथा के प्रारंभ होने पर दिलीप सिंह गुर्जर एवं परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण की आरती की गई तथा समिति द्वारा विधायक श्री गुर्जर का स्वागत भी किया गया। समिति संयोजक प्रकाश जैन एवं अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पोरवाल, सचिव प्रफुल्ल शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रघुवंशी, राकेश यादव, कमल पोरवाल, शंकर पप्पू प्रजापत, जितेंद्र ओझा, नीरज सैनी, भवानी सिंह देवड़ा, नीलेश रघुवंशी, निलेश मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जानकारी मीडिया प्रभारी निवेश मित्र द्वारा दी गई।

    Share:

    जीत के लिए ठोस प्रयास करना आवश्यक : रायसिंह

    Wed Feb 8 , 2023
    स्टार इलेवन ने किया विधायक कप अपने नाम आष्टा। विगत दिनों से नगर के सुभाष मैदान पर आयोजित मॉर्निंग क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप का आज समापन हुआ, जिसमें विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इदरीस मंसूरी, पार्षद अतीक कुरैशी, कल्लू मुकाती अतिथि के रूप में मौजूद थे। फाइनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved