मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। रवीना ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। आज भी रवीना की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। रवीना टंडन को बॉलीवुड की ‘मस्त मस्त गर्ल’ कहा जाता है। रवीना टंडन के अभिनय के लोग आज भी दीवाने हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने और अक्षय कुमार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि लोग आज भी उन्हें सगाई टूटने को लेकर याद करते हैं।
अभिनेत्री रवीना टंडन अपने बेबाक बातों के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में रवीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी काफी चीजें साझा कीं। यही नहीं, रवीना ने उस समय के बारे में बात किया जब वह अक्षय कुमार से कुछ समय के लिए जुड़ी थीं। दोनों ने फिल्म ‘मोहरा’ में एक साथ अभिनय किया और बाद में अपनी सगाई तोड़ दी। इस बारे में बात करते हुए रवीना ने कहा, ‘टूटी हुई सगाई से उनका नाम आज भी जुड़ा हुआ है और उन्हें समझ नहीं आता कि लोग आगे क्यों नहीं बढ़ सकते हैं।’
रवीना और अक्षय कुमार ने 1994 की हिट फिल्म ‘मोहरा’ में एक साथ काम करने के बाद 1995 में डेटिंग शुरू की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला था, लेकिन कुछ कारणों से कुछ समय बाद दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी थी। आज भी लोग रवीना को उनकी टूटी हुई सगाई को लेकर याद करते हैं, जबकि अभिनेत्री का कहना है कि वह आगे बढ़ गई हैं और लोगों को भी आगे बढ़ जाना चाहिए।
बता दें कि रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय ने ट्विंकल खन्ना को डेट करना शुरू किया था। बाद में दोनों ने 2001 में शादी कर ली थी। वहीं रवीना ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की थी। रवीना की बेटी राशा को फैंस बहुत बार देख चुके हैं, लेकिन रवीना के बेटे रणबीर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। वहीं, अक्षय के बच्चों को अक्सर मीडिया में देखा जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved