img-fluid

इंदौर-दुबई की और एक फ्लाइट शुरू

February 08, 2023

  • अभी एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार को जाकर शनिवार को आती है, नई फ्लाइट शुरू होने से सप्ताह में दो दिन मिलेगी जाने और जाने की उड़ानें

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर (Indore) से दुबई के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एयर इंडिया (Air India) की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 मार्च से इंदौर से दुबई के बीच नई उड़ान शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट हर गुरुवार रात दुबई से इंदौर आएगी और देर रात वापस दुबई जाएगी। इससे इंदौर से दुबई के बीच सप्ताह में दो दिन उड़ानें हो जाएंगी। अभी इंदौर से एयर इंडिया द्वारा सप्ताह में एक दिन दुबई फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।

टाटा ग्रुप ने जनवरी 2022 में ही एयर इंडिया के साथ ही एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी अधिग्रहण किया था, लेकिन सरकार के पास रहते हुए जिस तरह से दोनों कंपनियां पूरी तरह से अलग काम करती थी टाटा में जाने के बाद भी यही व्यवस्था बनी हुई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आज ही इंदौर से दुबई के लिए सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए अपनी वेबसाइट पर बुकिंग शुरू की है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य अमोल कटारिया ने बताया कि यह फ्लाइट 30 मार्च से शुरू होगी। यह फ्लाइट हर गुरुवार दुबई के स्थानिय समयानुसार शाम 6.05 बजे रवाना होकर रात 10.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं रात 1.20 बजे इंदौर से रवाना होकर दुबई के समयानुसार 2.55 बजे वहां पहुंचेगी। रात 12 के बाद रवाना होने के कारण तारीख और वार बदलने से इसकी रवानगी शुक्रवार को कही जाएगी, लेकिन सामान्यतौर पर इसे गुरुवार देर रात जाना ही कहा जाएगा।


अभी सप्ताह में एक दिन चलती है दुबई फ्लाइट
अभी इंदौर से दुबई के बीच एयर इंडिया द्वारा एक फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है, जो सोमवार को इंदौर से रवाना होती है और शनिवार को वापस आती है। नई फ्लाइट शुरू होने से इंदौर से दुबई जाने वाले यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिल सकेंगे। इससे किराया भी तुलनात्मक रुप से कम होगा। हालांकि कंपनी ने अभी 30 मार्च के लिए दुबई से इंदौर के लिए 14500 और इंदौर से दुबई के लिए 17450 रुपए किराए पर बुकिंग शुरू की है।

पर्यटकों के लिए फ्लाइट के जाने का समय अच्छा नहीं –
कटारिया ने बताया कि नई फ्लाइट यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, लेकिन पर्यटकों के लिहाज से इंदौर से जाने वाली फ्लाइट का समय बहुत अच्छा नहीं है, क्योंकि देर रात जब फ्लाइट दुबई पहुंचेगी तो यात्रियों को होटल जाने पर सिर्फ कुछ घंटे बिताने के लिए भी एक दिन का पूरा किराया चुकाना पड़ेगा। वापसी की फ्लाइट का समय बहुत ही अच्छा है, क्योंकि फ्लाइट वहां से शाम को निकलेगी, जिससे वापसी के दिन भी पर्यटकों को घूमने का समय मिल सकेगा। अभी चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार को शाम 4.50 बजे इंदौर से रवाना होती है और दुबई के समयानुसार 7.10 बजे वहां पहुंचती है और वापसी में शनिवार को दुबई के समयानुसार दोपहर 1 बजे वहां से रवाना होकर शाम 5.40 बजे इंदौर आती है।

Share:

भारत में भी आएगी तुर्की जैसी तबाही? इन राज्यों पर सबसे अधिक खतरा, जानें वजह

Wed Feb 8 , 2023
नई दिल्ली: तुर्की-सीरिया (Turkey Syria) में आए भूकंप (Earthquake) ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. अब तक 7900 से अधिक लोगों के मरने के आंकड़े सामने आए हैं. वहीं 50 हजार के करीब घायलों की संख्या बतायी जा रही है. तुर्की की इस भयावह तस्वीर को देख अब ये सवाल उठ रहा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved