• img-fluid

    MP नेशनल हेल्थ मिशन भर्ती परीक्षा स्थगित, 15 लाख में बेचे जा रहे थे पेपर

  • February 07, 2023

    ग्वालियर। मध्यप्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) की भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने वाले सभी आरोपी टेकनपुर डबरा के कृष्णा होटल (Krishna Hotel) में ठहरे हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने होटल को चारों तरफ से घेरकर छह मुन्ना भाइयों (Munna brothers) को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी आरोपी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद (प्रयागराज) जिले के रहने वाले हैं। पेपर लीक होने के बाद तत्काल नेशनल हेल्थ मिशन ने भर्ती परीक्षा को कैंसिल (cancel the recruitment exam) कर दिया है।

    बता दें, नेशनल हेल्थ मिशन की भर्ती परीक्षा का पहला पेपर मंगलवार सुबह हो चुका है और उसके बाद शाम तीन बजे से दूसरा पेपर होना था। लेकिन पेपर लीक होने के बाद दोनों परीक्षाओं को निरस्त किया गया। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया, कुछ घंटे बाद NHRM में स्टाफ नर्स की भर्ती की प्रतियोगिता परीक्षा होने वाली थी कि अचानक क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि कुछ लोग इसके पेपर बेच रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों ने 15-15 लाख रुपये में भर्ती परीक्षा का पेपर बेचा है। इस गैंग के तार ग्वालियर भोपाल और इंदौर तक फैले हैं।


    इसके साथ ही बताया जा रहा है इन आरोपियों ने अपने वाहन से बच्चों को लाने ले जाने की भी व्यवस्था की हुई थी। अब पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है कि इन आरोपियों ने किन-किन युवकों को पेपर भेजा है। इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार, रात में इन सभी आरोपियों ने पेपर देने वाली सभी परीक्षार्थियों को पेपर रटाया है।

    मंगलवार को नेशनल स्वास्थ्य मिशन में संविदा स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा होनी थी। इसके तहत ग्वालियर में बड़ागांव रोड पर आना बिजौली अंतर्गत तीन शैक्षणिक संस्थानों में इस परीक्षा के केंद्र बनाए थे। इसके अलावा एक केंद्र ग्वालियर शहर में थाटीपुर स्थित एक स्कूल में बनाया था और यहां तैयारियां पूरी थी। यह परीक्षा मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे से होनी थी, लेकिन अचानक क्राइम ब्रांच को पेपर लीक की खबर मिली और आरोपियों को धर दबोचा। उसके बाद होने बाली परीक्षा को निरस्त कर दिया है। साथ ही इस भर्ती परीक्षा का एक पेपर आज सुबह हो चुका है, उसको भी निरस्त किया गया है।

    ग्वालियर पुलिस से इनपुट मिलते ही NHRM ने अपनी यह परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही निरस्त कर दी है। मिशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केके रावत ने इसका आदेश जारी किया है। इसमें भी इसकी वजह पेपर लीक होने की सूचना मिलना बताया गया है।

    Share:

    राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को गिरफ्तार किया ओशिवारा पुलिस ने

    Tue Feb 7 , 2023
    मुंबई । राखी सावंत के पति (Rakhi Sawant’s Husband) आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को आज दोपहर ओशिवारा पुलिस (Oshiwara Police) ने गिरफ्तार कर लिया (Arrested) । बीती रात राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद आज राखी के घर से ही आदिल खान की गिरफ्तारी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved