• img-fluid

    अडानी का भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है ? – राहुल गाँधी

  • February 07, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने संसद में (In Parliament) कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में (In Bharat Jodo Yatra) लोगों ने यह सवाल भी किया कि (People also Asked) अडानी का (Adani’s) भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से (With India’s PM Narendra Modi) क्या रिश्ता है (What is the Relation) ? अडानी इतने कम समय में इतने सारे व्यापार कैसे करने लगे हैं ?


    राहुल गाँधी ने कहा 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए । लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई ? और इनका भारत के पीएम के साथ क्या रिश्ता है ? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरु हुआ जब नरेंद्र मोदी सीएम थे। राहुल गाँधी ने कहा अडानी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए, नियमों को बदला गया और नियम किसने बदले यह ज़रुरी बात है। यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है। इस नियम को भारत सरकार ने अडानी के लिए बदला है।

    संसद के बजट सत्र में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी ग्रुप के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बजट सत्र में अपने भाषण की शुरुआत अपनी भारत जोड़ो यात्रा से की और इसका अंत अडाणी का नाम लेकर पीएम मोदी पर सीधे हमले कर किया।

    बजट सत्र में राहुल गांधी ने बोलते हुए कहा कि यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी, लेकिन अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा, वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि हमें लगता है अग्नीवीर योजना हमसे नहीं, बल्कि आरएसएस की ओर से आई है और इसे आर्मी पर थोपा गया है।

    उन्होंने आगे कहा कि आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है। शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज़ सुन रहे थे, मगर हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें। हमने हजारों लोगों से बात की, बुजुर्गों से और महिलाओं से बात की। इस प्रकार से यात्रा हमसे बात करने लगी ।

    Share:

    पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के दौरान दो हादसे, सात महिलाएं घायल

    Tue Feb 7 , 2023
    बुरहानपुर। पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के दौरान पंडाल गिरने से सात महिलाएं घायल हो गई। जानकारी के अनुसार शहर के रेणुका मंडी परिसर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचीं सात महिलाएं मंगलवार दोपहर घायल हो गईं। इनमें से चार महिलाएं कथा का पंडाल गिरने से घायल हुई, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved