नई दिल्ली (New Delhi)। संसद सत्र के दौरान होने वाली साप्ताहिक संसदीय दल की बैठक (Weekly Parliamentary Party Meeting) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को होगी। इसमें बजट समेत विभिन्न जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी और सदन में विपक्ष के हंगामे (Opposition uproar in the House) के बीच कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने की रणनीति बनेगी। बैठक में मोदी पार्टी सांसदों का मार्गदर्शन भी करेंगे।
बजट 2023-24 सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना
इस बैठक में हाल ही में पारित केंद्रीय बजट 2023-24 सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। पीएलबी में होने वाली इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री के पार्टी की बैठक को संबोधित करने की भी उम्मीद है जहां वह भाजपा सांसदों का मार्गदर्शन कर सकते हैं।
इस बार बजट में वित्त मंत्री ने मध्यवर्ग को बड़ी राहत देते हुए इनमक टैक्स का दायरा बढ़ा दिया है। अब सात लाख तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इस बजट को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है। 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा का अभियान देश भर में पहले से ही जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved