• img-fluid

    चांदी की चाबी से ताला खोल किया अभ्युदयपुरम का द्वारोद्घाटन

  • February 06, 2023

    • 23 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समारोह पूर्वक हुआ समापन

    उज्जैन। अभ्युदयपुरम जैन गुरुकुल में चल रहे 23 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का रविवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। इस दौरान सुबह 6.30 बजे मुख्य मंदिर के गेट पर लगे चांदी के ताले को चांदी की चाबी से खोलकर द्वार उद्घाटन किया गया तथा परिसर में निर्मित गुरु अभ्युदय मंदिर का भी द्वार उद्घाटन हुआ। महोत्सव का समापन होते ही विभिन्न क्षेत्रों से पैदल विहार कर यहां पहुंचे साधु एवं साध्वी मंडलों ने विहार शुरू कर दिया इधर मंगलवार को खाराकुआं पेढ़ी मंदिर पर होने वाले वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए पांच आचार्य गण शहर आएंगे।


    ट्रस्ट सचिव सुभाष दुगड़ एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राहुल कटारिया के अनुसार आयोजन में संयोजक मफतलाल संघवी, गौतमचंद धींग, राजेंद्र मूणत, चेयरमैन बाबूलाल जी डोडिया, विजय सुराणा, सुभाष दुग्गड, संजय संघवी, प्रियेश जैन, एडवोकेट चिराग बांठिया, बृजेश श्री श्रीमाल, पारसमल भंडारी, अनिल शेखावत, पारसमल मोदी, हस्तीमल संघवी, मीडिया प्रभारी डॉ. राहुल कटारिया, राकेश नाहटा, पारस जैन, अभय जैन खलीवाला, शीतल चत्तर, गुरुकुल मैनेजर अनिल जैन, लेखपाल सुरेश चौरडिया, जितेंद्र कटारिया, गुरुकुल प्राचार्य संदीप जोशी, धनंजय शर्मा आदि का उल्लेख ने सहयोग रहा। कल मंगलवार को सुबह 8.30 बजे घी मंडी कांच के मंदिर से आचार्य गणों का प्रवेश जुलूस निकलेगा, जो विभिन्न मार्गों से खाराकुआ स्थित सिद्धचक्र केसरिया नाथ पेढ़ी मंदिर पहुंचेगा। यहां मूलनायक ऋषभदेव भगवान एवं शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर का ध्वजारोहण किया जाएगा।

    Share:

    फरवरी के पहले सप्ताह में ही 30 डिग्री पर पहुँचा अधिकतम तापमान

    Mon Feb 6 , 2023
    हवाओं की दिशा बदलने के कारण आज सुबह न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री के पार चला गया -दिन होने लगे बड़े उज्जैन। पिछला सप्ताह भले ही बर्फीली हवाओं की चपेट में रहा हो, लेकिन फरवरी माह का दूसरा सप्ताह शुरू होते ही कल न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी इजाफा हुआ। इसके चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved