img-fluid

मार्केट में धूम मचाने आ गया Lenovo का तगड़ा लैपटॉप, देखें किन खूबियों से है लैस

February 06, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। Lenovo ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जो AMD Ryzen 3 7320U द्वारा संचालित होता है. यह काफी पतला और हल्का लैपटॉप है. जिसके डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘Ideapad 1’ क्लाउड ग्रे रंग में आता है और 8 फरवरी से 44,690 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, लेनोवो.कॉम, अमेजन और बड़े खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होगा.


Lenovo IdeaPad 1 Specifications
AMD Ryzen 3 7320U द्वारा संचालित लैपटॉप में इंटिग्रेटेड एएमडी रेडियोन 610एम ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स को मल्टीटास्क करने, ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने, दोस्तों के साथ बातचीत करने और अपने पसंदीदा शो को स्ट्रीम करने में सक्षम बनाता है.

Lenovo IdeaPad 1 Features
Lenovo IdeaPad 1 में 15-इंच का डिस्प्ले मिलता है. इसमें डॉल्बी ऑडियो द्वारा 220 निट्स ब्राइटनेस और स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं. जो यूजर्स को ‘वीडियो या गेमिंग देखने के लिए एक समग्र इमर्सिव व्यूइंग अनुभव का आनंद लेने’ की अनुमति देता है. लेनोवो इंडिया के डायरेक्टर ऑफ कंज्यूमर बिजनेस दिनेश नायर ने कहा, ‘हमारा यह आइडियापैड इन क्लास परफॉर्मेंस के साथ एक सस्ता डिवाइस है, जो लोगों के टारगेट्स को पूरा करने में मदद करता है.’

लैपटॉप में इन बिल्ट 720P HD कैमरा भी है, जो फिजिकल प्राइवेसी शटर के साथ आता है, जो सुरक्षा की एक लेयर जोड़ता है और लोगों को ब्लॉक करता है.

Share:

बायकॉट पठान पर सिद्धार्थ आनंद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कुछ भी कहने या करने की जरूरत नहीं

Mon Feb 6 , 2023
मुंबई। फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट का सामना भी करना पड़ा था, इसके बावजूद फिल्म ने अपनी धुआंधार कमाई से बायकॉट गैंग का मुंह बंद कर दिया है। फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बाद अब सिद्धार्थ आनंद ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved