img-fluid

रिजर्व बैंक के MPC की बैठक आज से शुरू, क्या फिर होगा रेपो रेट में इजाफा?

February 06, 2023

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक आज यानी सोमवार से शुरू हो रही है। ये बैठक 3 दिन चलेगी और बुधवार को मॉनेटरी पॉलिसी सामने आएगी। बुधवार को पता चलेगा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) महंगाई को काबू करने के लिए रेपो रेट (Repo Rate) में कितने बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है।

जानकारों के मुताबिक इस बार आरबीआई इस बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है। हालिया आंकड़ों में रिटेल महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर में हुई मॉनेटरी पॉलिसी बैठक (MPC) में सेंट्रल बैंक ने बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट (Repo Rate) 35 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया था।


इससे पहले लगातार तीन बार में रेपोट रेट में 50-50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले साल मई महीने के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक ने शॉर्ट टर्म लैंडिंग रेट में 225 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। आरबीआई के अनुसार ये कदम महंगाई को काबू करने के उद्देश्य से उठाए गए हैं। बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के बाद ग्लोबल सप्लाई चेन की दिक्कतों के कारण पूरी दुनिया महंगाई की स्थिति से जूझ रही है।

बता दें कि आज से आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक सोमवार यानी आज से शुरू होकर 3 दिन चलेगी। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी आरबीआई गवर्नर 8 फरवरी को सार्वजनिक करेंगे।

Share:

चीन से संबंध वाले लोन और बेटिंग ऐप्स पर भारत सरकार का बड़ा एक्‍शन, 232 ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध

Mon Feb 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत सरकार (Indian government) ने चीनी से कनेक्शन वाले लोन और बेटिंग वाले लगभग सवा सौ ऐप्स को बैन किया है. इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने इन ऐप्स पर कार्रवाई की है. भारत की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बनने वाले 138 बेटिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved