img-fluid

अगर सही समय पर नहीं किए ये काम, तो झेलने पड़ेंगे बड़े नुकसान, गुरूड़ पुराण में भी है जिक्र

February 06, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। गरुण पुराण (Garuda Purana) वैष्णव संप्रदाय से संबंधित महापुराण है. यह सनातन हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पुराण माना जाता है, जिसमें जन्म, मृत्यु, पाप, पुण्य और कर्म से संबंधित बातें भगवान विष्णु (Lord Vishnu) द्वारा बताई गई हैं. गरुण पुराण में भगवान विष्णु कर्म के बारे में बताते हैं.

गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु पश्चात व्यक्ति को स्वर्ग या नरक किसकी प्राप्ति होगी यह केवल उसके कर्मों पर ही आधारित होता है. इतना ही नहीं अच्छे कर्मों को करने वाला व्यक्ति अपने जीवनकाल में भी सुखों का भोग करता है. लेकिन कुछ अच्छे कार्य आपके लिए मुसीबत भी बन सकते हैं. जी हां, गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, यदि आप पुण्य या फिर अच्छे कामों को भी उचित समय पर नहीं करते तो यह दरिद्रता का कारण बन सकता है. जानते हैं कौन से हैं वो कार्य जिन्हें सही समय पर ना करने से इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं और जीवन में परेशानियां आ सकती है.


शाम में घर की साफ-सफाई करना
घर की साफ-सफाई करना अच्छी बात है और ऐसे घर पर मां लक्ष्मी (maa lakshmi) भी वास करती हैं. लेकिन संध्याकाल या सूर्यास्त के बाद घर की सफाई करने, झाड़ू-पोंछा लगाने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और ऐसे में लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

सूर्यास्त के बाद दिया दान
दान करना सबसे अच्छे पुण्यकर्मों में गिना जाता है. जरूरतमंदों (needy) और गरीब लोगों को दान करने से भगवान भी प्रसन्न होते हैं. लेकिन भूलकर सूर्यास्त के बाद दान न करें. ऐसा दान केवल और केवल बर्बादी का कारण बनता है. इसके साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखें कि कभी भी गंदे वस्त्र, फटे-पुराने कपड़े और पुराने या फटे जूते-चप्पल आदि का दान नहीं करें. ऐसी चीजों का दान करने से आप पुण्य नहीं बल्कि पाप के भोगी बनते हैं.

इन दिनों तुलसी में जल देना
तुलसी (basil) में जल देने और पूजन करने से घर पर सुख-समृद्धि (prosperity) आती है. लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार, एकादशी और सूर्यास्त के बाद तुलसी में जल नहीं डालना चाहिए. इन नियमों का पालन न करने पर घर पर दरिद्रता छा सकती है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही कैंसर मरीज को विमान से उतारा, DGCA ने US एयरलाइंस ने मांगी रिपोर्ट

Mon Feb 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली से न्यूयॉर्क (Delhi to New York) जा रही कैंसर मरीज को विमान (plane) से उताराने का मामला सामने आया है। कैंसर पीड़ित महिला (Cancer Woman) को दिल्ली हवाईअड्डे पर अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) की न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट से उतारे जाने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अमेरिकन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved