• img-fluid

    WPL नीलामी से पहले बोली भारतीय महिला टीम की कप्‍तान, कहा- विश्‍व कप है ज्‍यादा महत्वपूर्ण

  • February 06, 2023

    केपटाउन (Cape Town)। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले संस्करण की नीलामी (auction) भले ही सिर्फ एक हफ्ता दूर है, लेकिन भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत (Captain Harmanpreet) की निगाहें पूरी तरह से महिला टी20 वश्वि कप 2023 पर जमी हुई हैं। हरमनप्रीत ने रविवार को संवाददाता के सवाल पर कहा, “उससे (नीलामी) पहले हमें एक बहुत महत्वपूर्ण मैच खेलना है और हम उसी पर ध्यान देंगे। विश्व कप किसी और चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमारा ध्यान आईसीसी ट्रॉफी (icc trophy) पर है। यह चीजें आती-जाती रहेंगी, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में आपको पता होता है कि आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है और आपको किस तरह अपना ध्यान केंद्रित करना है।”

    गौरतलब है कि डब्ल्यूपीएल के लिये खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को होनी है, जबकि भारत को महिला टी20 वश्वि कप के अपने पहले मैच में 12 फरवरी को पाकस्तिान का सामना करना है। हरमनप्रीत ने कहा, “हम सब काफी परिपक्व हैं और जानते हैं कि हमारे लिये क्या महत्वपूर्ण (Important) है।”


    भारतीय कप्तान को हालांकि उम्मीद है कि डब्ल्यूपीएल स्वदेश में क्रिकेट की तस्वीर बदल सकेगा। उन्होंने कहा, “यह (नीलामी) हमारे लिये बहुत बड़ा दिन है क्योंकि हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। अगले दो तीन महीने महिला क्रिकेट के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हमने देखा है कि महिला बिग बैश लीग और द हंड्रेड ने किस तरह उन देशों का क्रिकेट सुधारने में मदद की है। उम्मीद है कि हमारे देश में भी ऐसा ही होगा।”

    उन्होंने कहा, “यह बहुत ही अलग एहसास है। जब मुझे बड़े स्तर पर खेलने का अवसर मिला तो वह मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल था। अन्य युवा लड़कियां भी यह अनुभव कर सकेंगी। यह क्रिकेट को सुधारने और उसका विकास करने के लिये बहुत बड़ा अवसर होगा।”

    भारत की सीनियर महिला टीम के विश्व कप अभियान शुरू करने से करीब दो हफ्ते पहले अंडर-19 महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी है।हरमनप्रीत ने कहा कि जूनियर महिलाओं की इस उपलब्धि ने उन्हें एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिये प्रेरित किया है। हरमनप्रीत ने कहा, “अंडर-19 वर्ल्ड कप देखने के बाद हम वह करने के लिये प्रेरित हुए हैं जो उन्होंने किया है। उन्होंने हमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया है। उन्होंने जो किया है वह हम अभी तक नहीं कर सके हैं।”

    उन्होंने कहा, “यह हम सभी के लिये एक बहुत ही खास पल था। अंडर-19 देखने के बाद भारत में भी कई लड़कियां क्रिकेट खेलना चाहेंगी। हमारा हमेशा यही उद्देश्य रहता है कि युवा लड़कियों को प्रेरित किया जाये ताकि वह आगे चलकर क्रिकेट खेल सकें।”

    Share:

    मां और पत्नी के विवाद से नवाजुद्दीन सिद्दीकी परेशान, घर छोड़ होटल में रहने को हुए मजबूर

    Mon Feb 6 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी आलिया (wife aaliya) के खिलाफ एक्टर की मां ने हाल ही में केस दर्ज कराया था। दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। दूसरी तरफ आलिया ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved