img-fluid

पाकिस्तान में फिर एक बम धमाका, पुलिस चौकी पर हमले में कई घायल

February 05, 2023

नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्वेटा में रविवार को एक पुलिस चौकी के पास बड़ा बम विस्फोट हुआ। बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के क्वेटा पुलिस लाइन्स इलाके के पास हुए इस विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे ईधी कार्यकर्ता जीशान अहमद ने बताया कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में घायलों की संख्या और बढ़ सकती है।


प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TPP) ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसमें कहा गया है कि विस्फोट में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था। घटना के बाद के कई फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। बता दें कि TPP ने लगातार सुरक्षा बलों पर हमला जारी रखा है और ऐसे हमले तेज करने की चेतावनी दी है। पाकिस्तान के अफगान बहुल इलाकों में पुलिसकर्मियों में काफी रोष है और सरकार पर गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं।

Share:

टीम इंडिया के क्रिकेटर का इमोशनल बयान, कहा- मैं पहले MS धोनी के लिए खेला, फिर देश…

Sun Feb 5 , 2023
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने देश के लिए कई मैच जिताए हैं. कई मौके ऐसे आए जहां सुरेश रैना ने अकेले दमपर पूरा मैच ही पलट दिया. 15 अगस्त 2020 को सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, तब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अपना रिटायरमेंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved