img-fluid

अमेरिका द्वारा चीन के मानवरहित गुब्बारे को मार गिराने पर कड़ा विरोध जताया चीन के विदेश मंत्रालय ने

February 05, 2023


बीजिंग । चीन के विदेश मंत्रालय (China’s Foreign Ministry) ने रविवार को (On Sunday) एक बयान में (In A Statement) चीन के मानवरहित गुब्बारे (China’s Unmanned Balloon) को अमेरिका द्वारा मार गिराने पर (Shooting Down by America) कड़ा विरोध जताया (Strongly Protested) । अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने उस गुब्बारे को मार गिराया था, जिसके बारे में चीन का दावा है कि वह एक असैन्य गुब्बारा था, जो भटक कर अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चला गया था।


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को कहा, मैंने उसे नीचे गिराने का आदेश दिया था। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि उन्होंने मामले के सार्वजनिक होने से पहले ही बुधवार को सेना को इसे शूट करने का आदेश दिया था। नागरिक आबादी पर मलबा गिरने के डर से सैन्य अधिकारियों ने इंतजार करने की सिफारिश की थी।

रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के एक बयान के बाद गुब्बारे की को मार गिराने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा, आज दोपहर राष्ट्रपति बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने दक्षिण कैरोलिना के तट पर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) द्वारा लॉन्च किए गए उच्च ऊंचाई वाले निगरानी गुब्बारे को मार गिराया।

उन्होंने कहा कि गुब्बारे का इस्तेमाल चीन द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में सामरिक स्थलों का सर्वेक्षण करने के प्रयास में किया जा रहा था। उन्होंने दोहराया कि राष्ट्रपति ने बुधवार को इसे जल्द से जल्द नीचे गिराने का आदेश दिया था। ऑस्टिन ने कहा, राष्ट्रपति के आदेश पर गुब्बारे को लड़ाकू विमानों ने दक्षिण कैरोलिना के तट के ऊपर मार गिराया।

Share:

जयपुर मैराथन के 14 वें संस्करण का झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया राज्यपाल कलराज मिश्र ने

Sun Feb 5 , 2023
जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने रविवार को रामनिवास बाग से (From Ram Niwas Bagh) जयपुर मैराथन के 14 वें संस्करण (14th Edition of Jaipur Marathon) का झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया (Flagged Off) । राज्यपाल मिश्र ने मैराथन में भाग लेने वाले देश विदेश के धावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved