गुल्मी जिले के पुलिस अधीक्षक अर्जुन राणाभट्ट Superintendent of Police Ranabhatta ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि जिले के सत्यवती नगरपालिका निवासी छविलाल और उनकी पत्नी विष्णु अधिकारी ने मिलकर भारतीय नागरिक शेख अलीनाम की हत्या की बात कबूल की है। बयान के क्रम में छविलाल ने पुलिस को बताया कि मादक पदार्थ का सेवन कर अलीनाम कई बार उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करता और अश्लील हरकत करने की कोशिश करता, जिसके कारण दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved