• img-fluid

    शिवराज सरकार युवाओं को कराएगी इंटर्नशिप

  • February 06, 2023

    • हर महीने देंगे 8 हजार रुपये

    भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, यह युवा इंटर्न देखेंगे। इसके साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास भी होगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पुलिस ग्राउंड, नेहरू नगर भोपाल में सीएम इंटन्र्स बूटकैंप, सीएम यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देशभक्ति और समर्पण के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। जरूरी है कि हम अपने ऊपर विश्वास करें। यह इंटर्नशिप साधारण नहीं है, इससे तुम बदलाव ला सकते हो। तुम में से हर एक को तीन-चार पंचायत आवंटित की जाएगी। कलेक्टरों को जो ट्रेनिंग दी जाती है, वही तुम्हें मिलेगी। हमारे पार्टनरों ने जैसे ही सुना कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इंटर्नशिप प्रोग्राम है, वे सब आकर जुड़ गए। आप को दुनिया देख रही है।


    छह महीने की होगी इंटर्नशिप
    सीएम शिवराज ने कहा कि विकास यात्रा में युवा इंटर्न के सहयोग से सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे। युवा इंटर्न अच्छा काम करेंगे, तो छह माह की ये इंटर्नशिप 12 महीने की कर दी जाएगी। मानदेय आठ हजार से दस हजार रुपये कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप का कार्य ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम है। इससे जुड़ कर युवा अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय प्रारंभ कर रहे हैं।

    इंटर्नशिप मध्य प्रदेश को गुड गवर्नेंस देगी
    इस कार्यक्रम का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (एग्पा) द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप कार्यक्रम में चयनित युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में एग्पा ने विभिन्न आठ संस्थाओं के साथ एमओयू किया। कार्यक्रम में चार हजार 600 से ज्यादा इंटन्र्स शामिल हुए। एग्पा के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी, सीईओ प्रतीक हजेला सहित अन्य पदाधिकारी और युवा व्यवसायी उपस्थित थे।

    Share:

    सर्वे के आधार पर बनाई जा रही रणनीति

    Mon Feb 6 , 2023
    पिछले चुनावों में हारी हर सीट पर भाजपा का पूरा फोकस भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव नवंबर में होने हैं। इसके लिए भाजपा ने 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए उन सीटों पर खास रणनीति बनाई जा रही है, जहां 2018 में पार्टी को हार का सामना करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved