नई दिल्ली। 10 फरवरी 2023 (10 February 2023) को Okaya अपनी अपकिमंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (electric scooter launch) करने के लिए तैयार है। कंपनी (Company) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल (Social Media Handles) से एक टीजर (Teaser) जारी किया था जिसमें उन्होंने यह मेंशन (Mention) किया है कि यह जो गाड़ी 10 फरवरी को लॉन्च होगी। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Faast F3 है।
2022 इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री के लिए काफी खास रहा है। क्योंकि, पिछले साल इलेक्ट्रिक कारें, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई है। इसके अलावा ईवी की बिक्री में भी अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है। पिछले साल की ग्रोथ को देखते हुए कई इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरर्स इस साल भी अपनी एक से बढ़कर एक एडवांस स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। Okaya का यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर 1200 वॉट मोटर से लैस है, जो 2500 वॉट की पिक पावर जनरेट करने में सक्षम है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यह Okaya के पोर्टफोलियो में चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी कीमत 1,13,999 रुपये एक्स-शोरूम होगी। ओकाया के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F4, Freedum और ClassicIQ हैं। Faast F4 में डुअल 72V 30Ah LFP बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसकी राइडिंग रेंज 140-160 किमी के बीच है। बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग की बात करें तो चार्जिंग टाइम 5 से 6 घंटे का है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी हैं- ईको, सिटी और स्पोर्ट्स। इसकी टॉप स्पीड 60-70 किमी प्रति घंटे के बीच है। ओकाया फास्ट एफ4 की कीमत 1.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved