• img-fluid

    भाजपा कार्यकर्ताओं का दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले घोटाले को लेकर आप कार्यालय पर प्रदर्शन

  • February 04, 2023


    नई दिल्ली । दिल्ली की नई आबकारी नीति में (In Delhi’s New Excise Policy) कथित घोटाले से जुड़ी चार्जशीट में (In the Chargesheet related to the Alleged Scam) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का नाम आने के बाद (After Naming) भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर (At AAP Office) शनिवार को प्रदर्शन किया (Protested) । प्रदर्शन करने वाले भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की ।


    दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल में नैतिकता है तो इस्तीफा देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना ने 1995 में आरोप लगने के बाद नैतिकता दिखाई थी और ईडी चार्जशीट में अपना नाम आने पर इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि भाजपा शुरू से ही आरोप लगा रही है कि दिल्ली के शराब घोटाले को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त है। ईडी ने चार्जशीट में भाजपा के आरोपों की पुष्टि कर दी है।

    आपको बता दें कि दिल्‍ली में कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कोर्ट में जो चार्जशीट फाइल की थी, उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लेकर तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता का नाम भी आया है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि आप ने दिल्ली शराब घोटाले के पैसों का इस्तेमाल गोवा में चुनाव प्रचार के लिए किया था।

    Share:

    पालिका अमृत काल निवास का उद्घाटन किया दिल्ली के उपराज्यपाल और केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने

    Sat Feb 4 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) और केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री (Union Minister of State for Culture) मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने नई दिल्ली के अलीगंज-जोर बाग में (In Aliganj-Jor Bagh, New Delhi) नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों के लिए (For Employees of New Delhi […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved