नई दिल्ली: असम की तरफ से आईपीएल (IPL) में उतरने वाले पहले खिलाड़ी अबू नेचिम (player abu nechim) ने क्रिकेट (Cricket) के हर फॉर्मेट से संन्यास (retirement from format) का ऐलान कर दिया है. अबू 2006 में भारत की तरफ से अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) खेले थे. उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी और 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे. उन्हें 2010 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिला था.
अबू 4 सीजन तक इस टीम के साथ रहे और 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया था. उनके बाद रियान पराग असम की तरफ से आईपीएल में पहुंचे. अबू नेचिम 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम में शामिल थे. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में वो 12th मैन थे. पूरे सीजन में उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का ही मौका मिला था.
सचिन के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना कभी नहीं भूलूंगा: नेचिम
अबू नेचिम ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कहा, “2010 में पहली बार आईपीएल के दौरान सचिन तेंदुलकर सर से मिलना और उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना मेरे करियर का सबसे बड़ा आकर्षण था. मैं उन पलों को संजो कर रखूंगा.”
नेचिम ने आईपीएल में 12 विकेट लिए
नेचिम ने आईपीएल के 17 मैच में 8.69 की इकोनॉमी रेट से कुल 12 विकेट लिए. वहीं, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 172, लिस्ट-ए में 65 और टी20 में 78 विकेट झटके. 34 साल का यह पेसर पिछले सीजन में नागालैंड चला गया था और इस टीम को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में लाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, वह इस बार किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे.
उन्होंने आगे कहा, “मैंने युवाओं के लिए रास्ता बनाने के लिए खेल से आगे बढ़ने का फैसला किया है. मुझे लगता है कि अब युवाओं को मौका देने का सही वक्त है. मैंने अपने हिस्से की सफलता हासिल कर ली. मैंने करियर में अधिकतर फ्लैट विकेट पर गेंदबाजी की. मेरे लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन, मैंने हर पल इसका मजा लिया.” नेचिम ने आगे कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो कोचिंग में हाथ आजमाना चाहेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved