भोपाल (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा हाल ही में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत महिला दिवस से होगी। योजना के तहत प्रदेशभर की महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे। महिला दिवस पर कर्मचारी प्रदेश के सभी गांवों और शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर महिलाओं से आवेदन लेंगे।
भोपाल में युवाओं का जमघट शिवराज करेंगे संवाद
मध्यप्रदेश में युवा मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक 47 फीसदी है, जिन्हें साधने की कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल के जंबुरी मैदान में एक युवा समागम रखा है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 22 हजार युवा सम्मिलित होंगे, जिनसे मुख्यमंत्री संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री 2 घंटे इस कार्यक्रम में रहेंगे और युवाओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved