• img-fluid

    जमीन की धोखाधड़ी में इन्दौरी भू-माफिया का बेटा गिरफ्तार

  • February 04, 2023

    क्षिप्रा के पास 21 करोड़ में जमीन का सौदा-करोड़ो लेने के बाद भी नहीं दे रहा था जमीन
     इन्दौर। समीपस्थ क्षिप्रा के अन्तर्गत फरसपुर में करोड़ों की जमीन का सौदा कर राशि लेने और बाद में जमीन देने से इंकार करने वाले इन्दौरी भू-माफिया के बेटे को कल रात शिप्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि 75 बीघा जमीन का 21 करोड़ में सौदा भू माफिया ने किया था और एडवांस में रुपये भी ले चुका था।


    शिप्रा थाना प्रभारी गिरजा शंकर मोहबिया (Shipra police station in-charge Girja Shankar Mohbia) ने बताया कि फरवरी 2021 में स्कीम 78 निवासी पूर्व रिटायर्ड पुलिस अधिकारी स्व. के.सी. तिवारी और उनके बेटे संजय तिवारी से क्षिप्रा निवासी विष्णु पटेल ने फरसपुर स्थित 75 बीघा जमीन का 21 करोड़ में सौदा किया था,  इसके बदले में संजय तिवारी ने विष्णु पटेल से 16 करोड़ 90 लाख की राशि भी प्राप्त कर ली थी, लेकिन बाद में तिवारी के परिवार जमीन देने से इंकार कर दिया था और न जमीन दी और न ही उसका नामांतरण करने को तैयार थे। इसकी शिकायत संबंधी ने पुलिस शिप्रा को की थी। लम्बी जांच के बाद पुलिस ने संजय तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। टीआई ने बताया कि जमीन की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने संजय तिवारी के पुत्र अभिषेक जो बायपास स्थित मिडास कैफे का संचालक भी हैं, उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अभिषेक गिरफ्तारी के बाद कल रात कुछ प्रभावशाली लोगों ने भी पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

     

     

     

    Share:

    कल से निकलने वाली विकास यात्रा को लेकर शहरभर के जनप्रतिनिधियों की बड़ी बैठक शुरू

    Sat Feb 4 , 2023
    नक्षत्र हॉल में भाजपा के वार्ड से लेकर शहर और प्रदेश के पदाधिकारी भी शामिल इंदौर (Indore)। कल से शुरू होने वाली विकास यात्रा (Journey of development) को लेकर भाजपा के नगर संगठन द्वारा आज पार्षद, विधायकों के साथ-साथ वार्ड स्तर से लेकर नगर पदाधिकारियों (city officials) की एक बड़ी बैठक नक्षत्र कन्वेंशन सेंटर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved