बाकी विधायकों ने सुध भी नहीं ली, आकाश, मेंदोला और तुलसी सबसे आगे
इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने महिला एवं बाल विकास (Women and Child Development) के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कुपोषण के मामलों को कम करने के लिए जो पहल की थी, उसमें अब तक सिर्फ चार विधायकों ने ही इंदौर की आंगनवाडियों को गोद लिया है। 1800 से अधिक आंगनवाड़ियों के लिए आकाश, मेंदोला, तुलसी और ऊषा ठाकुर ही सामने आई है।
इंदौर की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित की जा रही आंगनवाड़ियों में पढ़ने और पोषण पाने के लिए आने वाले बच्चों और गर्भवती धात्री महिलाओं की इंदौर शहर के विधायकों को सुध ही नहीं। मुख्यमंत्री के आंगनवा़िडयों को गोद लेने के निर्देश के बाद भी सिर्फ अपने मतलब की राजनीति में ही राजनीतिक दल नजर डुबे नजर आ रहे हैं। दो नम्बर क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला ने अपने क्षेत्र मे आने वाली सभी आंगनवाड़ियों को चाकचौबंद व्यवस्था के साथ अपडेट कर रखा है। टेबल कुर्सी बच्चों के लिए खिलौने, यूनिफार्म, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए समय समय पर पोषण आहार का वितरण करते रहते हैं। वहीं अब उसी पदचिन्हों पर चलते हुए तीन नम्बर विधानसभा के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी 75 टेम्पोलिन सभी आंगनवाडियों में उपलब्ध कराए हैं। वहीं आंगनवाडियों मे जरूरत के हिसाब से पोषण आहार और टेबल कुर्सी, कूलर, पंखे आदि की व्यवस्था कर रहे हैं।
सांवेर और महू की सूरत बदली
महू क्षेत्र की आंगनवाडियों के लिए विधायक व मंत्री उषा ठाकुर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। समय समय पर आंगनवाडियों का दौरा करने के साथ साथ इंदौर शहर की सबसे हाईटेक और सुव्यवस्थित आंगनवाडियों का तमगा दिलाने में सफल रही है। इस क्षेत्र की सभी आंगनवाडियां इंदौर के लिए माडल बनकर उभरी है। वहीं सांवेर क्षेत्र में तुलसी सिलावट द्वारा आगे बढ़कर आंगनवाडियों के साथ क्षेत्र को भी सजाया संवारा जा रहा है।
पांच विधानसभाओं के विधायक नहीं आए आगे
एक, चार, पांच नम्बर की शहरी विधानसभाएं व ग्रामीण क्षेत्र की देपालपुर और राऊ विधानसभा की आंगनवाड़ीयां अब भी विधायक द्वारा गोद नहीं ली गई है। महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों में चार नम्बर विधानसभा की पूर्व विधायक मालिनी गौड़ द्वारा भी कार्य कराए गए थे, लेकिन अब गोद लेने की प्रक्रिया के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved