• img-fluid

    कर्ज में डूबी वोडा-आइडिया को मिली लाइफलाइन, अब सरकार की हिस्सेदारी

  • February 04, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi.)। कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया के 16 हजार 133 करोड़ रुपये से अधिक के बकाए ब्याज को केंद्र सरकार (central government) ने इक्विटी (Equity) में बदलने की मंजूरी दे दी है।

    बता दें कि शुक्रवार को कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि केंद्र को 10 रुपये के मूल्य पर इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को बताया- संचार मंत्रालय ने आज यानी तीन फरवरी, 2023 को एक आदेश पारित किया। कंपनी को निर्देश दिया कि वह स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्तों को टालने से संबंधित ब्याज और एजीआर बकाये को इक्विटी शेयरों में बदले, जिसे भारत सरकार को जारी किया जाएगा। कंपनी को यह राहत सितंबर, 2021 में सरकार द्वारा घोषित सुधार पैकेज के तहत मिली है।



    वोडाफोन आइडिया ने बताया कि ”इक्विटी शेयरों में परिवर्तित होने वाली कुल राशि 16,133,18,48,990 रुपये है। कंपनी को 10 रुपये फेस वैल्यू के 1613,31,84,899 इक्विटी शेयर जारी करने का निर्देश दिया गया है। इनका इश्यू प्राइस भी 10 रुपये है। वोडाफोन आइडिया ने इससे पहले कहा था कि बकाये को इक्विटी में बदलने से सरकार को कंपनी में करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल जाएगी।

    सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन वोडाफोन आइडिया के शेयर में तेजी आई है। यह शेयर 1.03% की तेजी के साथ 6.89 रुपये के स्तर पर है। बीते 27 जनवरी को शेयर 6.33 रुपये के 52 वीक लो लेवल पर था।

    Share:

    जासूसी गुब्बारे को लेकर अमेरिका-चीन में एक से तनातनी, ब्लिंकन ने टाला बीजिंग दौरा

    Sat Feb 4 , 2023
    वाशिंगटन (Washington) । अमेरिका में चीन (China in America) का जासूसी गुब्बारा (Spy Balloon) दिखने को लेकर अमेरिका और चीन (China in America) के बीच घमासान शुरू हो गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी बीजिंग यात्रा स्थगित कर दी है, जिसे चीन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं अमेरिका के बाद लैटिन अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved