img-fluid

Asia cup 2023: क्‍या एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्‍तान जाएगी टीम इंडिया? फैसला आज

February 04, 2023


नई दिल्ली (New Delhi)। एशिया कप 2023 (asia cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, पीसीबी इस टूर्नामेंट को आयोजित करने को तो तैयार है मगर भारत (India) ने अपना रुख साफ कर दिया है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी मुल्क नहीं जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही जय शाह ने अपने एक बयान में यह चीज साफ कर दी थी। जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप (stir in pakistan) मच गया था जिसके बाद पीसीबी के नए मुख्य नजम सेठी ने एसीसी की बैठक बुलाने की बात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी 4 फरवरी शनिवार को बहरीन में यह बैठक होनी है और इस बैठक में यह साफ हो जाएगा कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा या नहीं।

खबर यह भी है भारत अपने फैसले पर अडिग है कि वह एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। जिस वजह से इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट किया जा सकता है, वहीं दूसरा विकल्प श्रीलंका को बताया जा रहा है। अगर पाकिस्तान भी अपने देश में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का फैसला नहीं बदलता तो इस बार टीम इंडिया (Team India) के बिना ही यह टूर्नामेंट खेला जा सकता है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने मीडिया से कहा, ‘जय शाह एसीसी की बैठक के लिए बहरीन में हैं। बीसीसीआई का रुख नहीं बदलेगा। भारत, पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगा, क्योंकि हमें सरकार से कोई हरी झंडी नहीं मिली है।’


बता दें, एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने 5 जनवरी को 2023-24 में एशिया में होने वाले टूर्नामेंट का रोडमैप जारी कर दिया है। जय शाह के इस ऐलान के बाद एकबार फिर पाकिस्तान में खलबली मच गई थी। दरअसल, इस रोडमैप में एशिया कप 2023 का भी जिक्र था जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुखिया नजम सेठी ने जय शाह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पाकिस्तान से बिना कोई सलाह-मशविरा किए रोडमैप जारी कर दिया है जबकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी उनके पास है। उन्होंने यह भी कहा है कि जय शाह को कम से कम एक फोन तो कर ही लेना चाहिए था।

Share:

Ukraine की मददः हथियारों के लिए 2.2 अरब डॉलर देगा US, फ्रांस-इटली भेजेंगे मिसाइल सिस्टम

Sat Feb 4 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को अब करीब एक साल होने को आ गए हैं। पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुआ संघर्ष अभी रुकने की स्थिति में नहीं दिख रहा है। इसी बीच अमेरिका (America) ने एक बार फिर यूक्रेन (Ukraine) को युद्ध में मदद की घोषणा (declaration of help) की है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved