नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को दिग्गज फिल्म निर्माता (Veteran Filmmaker) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित (Awarded with Dadasaheb Phalke Award) के. विश्वनाथ (K. Vishwanath) के निधन पर (On the Death) शोक व्यक्त किया (Condoled) ।
मोदी ने ट्वीट किया, “श्री के. विश्वनाथ गारु के निधन से दुखी हूं। वह सिनेमा जगत के एक दिग्गज थे, जिन्होंने खुद को एक रचनात्मक और बहुमुखी निर्देशक के रूप में प्रतिष्ठित किया। उनकी फिल्मों ने दशकों तक विभिन्न शैलियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
विश्वनाथ का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। एक विपुल फिल्म निर्माता, विश्वनाथ को शंकरभरणम, सागर संगमम और सिरी सिरी मुव्वा जैसी यादगार फिल्मों के साथ-साथ ईश्वर, कामचोर, संजोग और कई अन्य हिंदी फिल्मों का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने तमिल में फिल्में भी बनाईं। उन्हें 2016 में देश के सर्वोच्च सिनेमाई सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved