• img-fluid

    अडानी-हिंडनबर्ग मामले से सरकार का कोई लेना-देना नहीं : प्रह्लाद जोशी

  • February 03, 2023


    नई दिल्ली । अमेरिका स्थित रिसर्च फर्म (US based Research Firm) हिंडनबर्ग के (Hindenburg’s) अडानी समूह के खिलाफ आरोपों को लेकर (Regarding Allegations against Adani Group) संसद के दोनों सदनों में (In Both Houses of Parliament) जारी हंगामे के बीच (In the midst of an Uproar) संसदीय कार्य मंत्री (Minister of Parliamentary Affairs) प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार (Government) का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है (Has Nothing to do with this Matter) । विपक्ष इस मुद्दे को इसलिए उठा रहा है, क्योंकि उनके पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है।


    संसद में पत्रकारों से बात करते हुए, अदानी समूह के मुद्दे पर सरकार के रुख के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, सरकार का इससे (अडानी समूह के मुद्दे) कोई लेना-देना नहीं है। विपक्ष सदन को बाधित कर रहा है, क्योंकि उसके पास कोई अन्य मुद्दा नहीं है।

    इससे पहले, संसद के दोनों सदनों को दोपहर तक (लोकसभा दोपहर 2 बजे तक और राज्यसभा दोपहर 2:30 बजे तक) के लिए स्थगित कर दिया गया । बाद में दोनों सदनों को सोमवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया । कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर सदन में जमकर शोर-शराबा किया था।

    Share:

    मध्यप्रदेश लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

    Fri Feb 3 , 2023
    क्वार्टर फाइनल में आंध्र को 5 विकेट से हराया इंदौर। मौजूदा चैंपियन मध्यप्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम लगातार दूसरे खिताब के करीब पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल में उसने आंध्र को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। होलकर स्टेडियम में खेले गए इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आज चौथे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved