चिकित्सकों की यात्रा पहुंची इंदौर
इंदौर। मध्य प्रदेश के गिरते चिकित्सा स्थर देश की सूची में लगातार मध्य प्रदेश के अस्पतालों के निचले पायदान पर आने को लेकर शासकीय चिकित्साक, मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों (doctors of medical colleges) द्वारा निकाली जा रही है चिकित्सा यात्रा आज इंदौर पहुंची।
सुपर स्पेशलिटी से प्रारंभ हुई यात्रा मधुमिलन चौराहे (Yatra started with super specialty Madhumilan Chauraha) से एम वाय अस्पताल होते महात्मा गांधी चिकित्सा कॉलेज (Mahatma Gandhi Medical College formerly MY Hospital) पर समाप्त हुई, जहां डॉक्टरों द्वारा दोपहर के सत्र में सभा का आयोजन किया गया है । इंदौर में सभा आयोजित होने के बाद यह यात्रा विदिशा सागर दमोह रायसेन होते हुए भोपाल में समाप्त होगी। 7 फरवरी को यात्रा में शामिल प्रतिनिधि मध्यप्रदेश शासन के समक्ष ग्वालियर से भोपाल तक के बीच में सभी अस्पतालों से जुटाई गई जांच और परेशानियों का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। साल दर साल पतन को देखते हुए म. प्र. शासकीय/स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने विगत 7 जनवरी को समस्त संबंधित उच्च प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागवार मंत्री महोदय को वार्ता एवम् उचित निर्णय हेतु 1 माह का समय दिया गया था 7 फरवरी को बातचीत होगी । निर्णय नही निकलने की सूरत में चिकित्सक हड़ताल का मन बना चुके है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved