• img-fluid

    सिद्धार्थ-कियारा इस आलीशान महल में लेंगे सात फेरे, बुक हुए 84 रूम, इतना है 1 कमरे का किराया

  • February 03, 2023

    नई दिल्ली(New Delhi) । इन दिनों कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Advani and Siddharth Malhotra) के फैंस का एक्साइटमेंट हाई है. अरे भाई सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही शादी के बंधन में जो बंधने वाले हैं. सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग फंक्शन 6 फरवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेंगे. सिद्धार्थ और कियारा की शादी (Marriage) के बारे में बहुत सारी बातें सुनने में आ रही हैं. हालांकि, सबसे पहले आपको वो जगह दिखाते हैं, जहां दोनों सात फेरे लेकर जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करेंगे.


    सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के लिए जैसलमेर के आलीशान पैलेस सूर्यगढ़ (Aalishan Palace Suryagarh) को चुना है. अथिया शेट्टी और केएल राहुल के बाद ये साल दूसरी सबसे बड़ी शादी होगी. सूर्यगढ़ का हर रूम लैविश और शाही फील देता है. सूर्यगढ़ में सबसे सुंदर और महंगा कमरा थार हवेली का है, जिसमें इनडोर पूल और एक अद्भुत दृश्य के साथ 3 बेडरूम हैं. इस रूम का एक रात का किराया 1,30,000 रुपये है.

    ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर सूर्यगढ़ में फरवरी महीने में रुकने का प्लान है, तो एक दिन का किराया लगभग 24,000 से 76,000 रुपये है. रात के समय लोकगीत, रेगिस्तान और चारो ओर जलती लाइट्स से पैलेस का नजारा अलग ही नजर आता है. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा को ये जगह काफी पसंद आई थी, जिसके बाद उन्होंने यहां शादी करने का फैसला किया.

    कपल की वेडिंग तैयारियां जोरों-शोरों से चालू है. सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने बिना टाइम गंवाए सूर्यगढ़ को वेडिंग लोकेशन चुना. कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए 84 कमरे बुक किए गए हैं. मेहमानों के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम भी किया गया है.

    सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी शेरशाह मूवी के सेट से शुरू हुई थी. बीच में कई बार इनके ब्रेकअप की खबरें भी आईं. वहीं अब दोनों हमसफर बनने को रेडी हैं.

    Share:

    बजट की खूबियां आमजन तक पहुंचाएगी BJP, नड्डा ने बनाए मंत्रियों के तीन समूह

    Fri Feb 3 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भाजपा (BJP) ने बजट की खूबियों (features of budget) को आमजन तक पहुंचाने के लिए दीर्घकालिक रणनीति (long term strategy) तैयार की है। इसके लिए पार्टी अपने मंत्रियों, सांसदों और राज्य इकाइयों को मैदान में उतारेगी। बजट की खूबियों के प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (party president JP Nadda) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved