• img-fluid

    BCM समूह के इंदौर समेत पांच शहरों में 45 ठिकानों पर आयकर का छापा

  • February 03, 2023

    इंदौर (Indore)। आयकर विभाग (Income tax department) ने रियल एस्टेट कारोबारी बादलचंद मेहता (बीसीएम) समूह (Real estate baron Badalchand Mehta (BCM) Group) के इंदौर समेत पांच शहरों में करीब 45 ठिकानों पर छापमार कार्रवाई (Raids on 45 places) की है। गुरुवार को आयकर विभाग के 500 से अधिक अधिकारियों की अलग-अलग टीमें इंदौर में समूह के ठिकानों पर जांच शुरू की है। मामले में रियल एस्टेट से जुड़े दस्तावेज व डाटा जांच के घेरे में है। छानबीन में बड़ी गड़बड़ियां मिलने की सूचना है। इंदौर के साथ ही मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और गोवा में भी समूह से संबंधित ठिकानों पर जांच जारी है।


    बताया जा रहा है कि कर चोरी और अघोषित आय का पता लगाने के लिए आयकर विभाग ने यह जांच शुरू की है। इंदौर में समूह के लिए काम करने वाले कांट्रेक्टरों से लेकर ब्रोकरों के ठिकानों पर भी गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। कुछ ब्रोकरों को आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उक्त ग्रुप का रियल इस्टेट, होटल, मेडिकल, एजुकेशन आदि से जुड़ा बड़े पैमाने पर कारोबार है। अलग-अलग टीमों ने कुछ फाइव स्टार होटलों को भी जांच के घेरे में लिया है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई आदि शहरों में छानबीन किए जाने की सूचना है।

    इंदौर में शांति निकेतन स्थित निवास, बांबे अस्पताल के पास स्थित कार्यालय सहित बीसीएम समूह के डायरेक्टरों में राजेश मेहता, अरुण मेहता, नवीन मेहता, रोहिन मेहता व ऋषभ मेहता व अन्य भागीदारों और रेशो डील करने वालों के घरों पर भी आयकर टीमें पहुंचीं। इंदौर में ही करीब 37 ठिकानों पर जांच जारी है। आयकर विभाग के निशाने पर इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी लगातार निशाने पर हैं। यह पांचवां बड़ा रियल एस्टेट समूह है जो पांच महीनों के भीतर आयकर के छापों के दायरे में आया है। बीसीएम समूह हाल ही में तब चर्चा में आया था जब देश के नामी उद्योग घराने के साथ मिलकर इंदौर में अस्पताल शुरू किया। इंदौर में शुरू हुए इस अस्पताल के लिए जमीन बीसीएम समूह ने ही मुहैया करवाई है और अस्पताल के साथ अपना नाम भी शामिल किया है।

    आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने बीसीएम के संचालकों के दफ्तर और घरों से रिकार्ड, कंप्यूटर, मोबाइल आदि जब्त किए। इनके प्रोजेक्ट में संपत्ति के सौदे करवाने वाले दलालों और कालोनी व निर्माण का ठेका लेने वाले ठेकेदारों के घर-दफ्तरों पर भी दबिश थी। खजराना में एक ठेकेदार के साथ ही राजवाड़ा पर रेडीमेड गारमेंट निर्माता संजय मालानी के यहां भी आयकर की टीमें पहुंचीं। संजय मालानी के साथ उमेश डेंबला और आनंद लखोटिया के साथ दलाल गौतम जैन भी आयकर जांच के दायरे में हैं। असल कीमत छिपाकर दलालों के जरिये डायरियों पर संपत्ति के सौदे करवाने का शक है। इनमें से कुछ दलालों पर बीते समय प्रशासन ने बांड ओवर की कार्रवाई भी की थी। सूत्रों के अनुसार, आयकर ने कुछ दलालों को हिरासत में लिया है जबकि कुछ शहर से फरार हो गए।

    प्रभात प्लाजा स्थित रेडीमेड के कारखाने पर आयकर टीमें पहुंची और शटर खुलवाकर रिकार्ड जब्त किया। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को सूचना व बीते दिनों के छापों में तथ्य मिले थे कि बिक्री कीमतों के साथ प्रोजेक्ट के लिए खरीदी जाने वाली जमीन की कीमतों में भी कागज पर कम मूल्य दिखाया जा रहा है। साथ ही कैपिटल गेन के मामले में भी गड़बड़ी है। समूह के प्रोजेक्ट के लिए बीते दिनों कुछ आयकर विभाग के अधिकारी खरीदार बनकर पहुंचे थे। कागज पर कम दामों पर बिक्री दिखाने की पुष्टि होने के बाद छापे मारे गए।

    गौरतलब है कि बीसीएम ग्रुप की अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के कोकिला बेन अंबानी अस्पताल के साथ भागीदारी है। इंदौर में अभी कुछ दिन पहले ही उक्त अस्पताल का लोकार्पण हुआ था। इसमें महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने शिरकत की थी। इंदौर में शुरू किए इस अस्पताल के लिए जमीन बीसीएम ग्रुप की थी। ग्रुप का नाम होटल कारोबार से भी जुड़ा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    शुक्रवार का राशिफल

    Fri Feb 3 , 2023
    युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.53, सूर्यास्त 05.55, ऋतु – बसंत   माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, शुक्रवार, 03 फरवरी 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved