• img-fluid

    भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद किए सीआरपीएफ ने

  • February 02, 2023


    लातेहार । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने झारखंड के लातेहार में (In Latehar, Jharkhand) भारी मात्रा में (In Huge Quantity) नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद (Arms and Ammunition of Maoists) बरामद किए (Recovered) ।


    सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के लातेहार के नवाटोली के वन क्षेत्र जोकपानी में सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। इस ऑपेरशन के दौरान नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए।

    जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए सामान में 5.56 इंसास एलएमजी, दो 7.62 एसएलआर राइफल, एक 5.56 इंसास राइफल, 13 मिश्रित मैगजीन और 470 मिश्रित राउंड गोलियां शामिल हैं। गौरतलब है कि बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में सुरक्षा बलों ने नक्सल गतिविधियों पर काफी हद तक काबू पा लिया है। यही वजह है, नक्सली अपना गढ़ छोड़कर भागने पर मजबूर हैं।

    Share:

    बदला गया भोपाल के इस गांव का नाम, नोटिफिकेशन जारी

    Thu Feb 2 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के समीप गांव इस्लामनगर का आज नाम बदल दिया गया है. 300 वर्षों से ये गांव इस्लामनगर के नाम से ही जाना जाता था. मगर आज सरकार ने इसका नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी (release of notification) कर दिया. अब ये गांव जगदीशपुर (Jagdishpur) के नाम से जाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved